थांदला से (विवेक व्यास , माधव एक्सप्रेस) झाबुआ 27 जून, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त किए गए। जनसुनवाई में कुल 62 आवेदन प्राप्त हुए।
प्रार्थी गोपाल पिता रामचन्द्र निवासी ग्राम कालापीपल जिला झाबुआ द्वारा भूमि का पट्टा प्राप्त करने, प्रार्थी सिबी पति भंगु डामोर निवासी ग्राम पारा द्वारा कोरोना काल में पति की मृत्यु की आर्थिक सहायता नहीं मिलने के संबंध में, प्रार्थी भेरूलाल पिता मांगीलाल बघेल निवासी अगराल तहसील मेघनगर द्वारा ग्राम अगराल में ग्राम गडवाडा रोड से रमेश थावरिया के मकान तक सीसी रोड की मजदूरी का भुगतान दिलाए जाने, प्रार्थी कालू सिंह पिता फूला भूरिया ग्राम पंचायत मोहकपूरा द्वारा पशु सेट का भुगतान करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए गए।
प्रार्थीया बिजली पति मुनसिंह ताहेड निवासी गेहलर बडी तहसील झाबुआ द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत मसुरिया एवं मथियास पिता दीता मंत्री ग्राम पंचायत मसुरिया के विरूद्ध आवेदन प्रस्तुत किया, आवेदन में बताया गया कि प्रार्थीया के नाम पर कपिल धारा योजना के अन्तर्गत 2 लाख रूपये की राशि का कुआं स्वीकृत हुआ था। जिसमें मंत्री एवं सरपंच के नाम पर 80 हजार की राशि दी गई एवं 1 लाख 20 हजार नही दिए जा रहे है। बिजली ने आरोपियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही कर शेष राशि दिलाए जाने की मांग की है। प्रार्थी गलिया पिता दल्ला निनामा निवासी ग्राम मनासिया ग्राम पंचायत बावडी तहसील पेटलावद द्वारा पटवारी रामसिंह डामर ग्राम महुडीपाडाकला तहसील पेटलावद के विरूद्ध गलिया द्वारा खरीदी गई, कुषि भूमि की रजिस्ट्री करवा दी गई लेकिन पटवारी द्वारा नामान्तरण नही करने एवं ऑनलाइन रेकार्ड नही चढाकर धोखाधड़ी करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
प्रार्थी कृषक दिलीप पिता पेमा मेडा निवासी (पिपलीपाडा) मोहनकोट का निवासी द्वारा बताया गया कि वन विभाग की जमीन पर प्रार्थी व उसके परिवार का पालन पोषण जीवन यापन उसी जमीन से चला रहा हैं। उन्हें खेती करते हुए लगभग- लगभग 25 वर्ष से अधिक हो चुके है प्रार्थी के द्वारा शासन की भू-अधिकार योजना के आधार पर भू अधिकार दिया जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का संबंधित अधिकारीगणों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।