इंदौर – बड़े गर्व से एक सड़क का नाम अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर अटल मार्ग रख दिया गया लेकिन वह बनकर कब पूरी होगी कहा नहीं जा सकता । अटल मार्ग लगातार टलता जा रहा है । सरवटे बस स्टैंड के पास जूनी इंदौर मोक्ष धाम के सामने सड़क पर शिलापट पर लिखा गया है अटल मार्ग । यह सड़क सरवटे से गंगवाल बस स्टैंड तक बनना है । 2016 में बनाना शुरू किया गया लेकिन आज 8 साल बाद भी सड़क बन नहीं सकी । करीब 100 बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर सड़क के बीचोबीच खड़े हैं । हाथीपाला का पुल जिस तेजी से बनना था नहीं बन पा रहा है जमीदार बड़ा रावला के सामने से लेकर गौड़ विद्या मंदिर तक सीमेंट काक्रीट की 8 फुट चौड़ी पट्टी बनाकर छोड़ दी गई । 8 साल तक बारिश से जल भराव से वह भी दब गई है । चंद्रभागा की सड़क चौड़ी नहीं हुई है । गौतमपुरा कब चौड़ा होगा कहा नहीं जा सकता । मच्छी बाजार का कबाड़ा बाजार अभी अटाले से भरपूर है । नया पीठा से लेकर दरगाह चौराहे तक सड़क चौड़ी नहीं हुई है मच्छी बाजार में कान्ह नदी की रिटेनिंग वॉल डेढ़ साल बाद भी नहीं बन सकी है । गंगवाल बस स्टैंड से दरगाह चौराहे तक के कागजीपुरा तक धार्मिक स्थान नहीं हटे इसी सड़क का नाम अटल मार्ग है धन्य है इंदौर नगर निगम व प्रशासन ।