ujjain /चार जुलाई से शुरू होने वाले सावन मास की तैयारियां नगर निगम ने शुरू कर दीं हैं। गुरुवार को निगम का अमला बाबा की सवारी मार्ग में आने वाले जर्जर भवनों को हटाने पहुंचा।
श्रावण मास चार जुलाई से शुरू हो रहा है। इस दौरान निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी को लेकर प्रशासन अलर्ट हो चुका है। बुधवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी सचिन शर्मा द्वारा बैठक लेने के बाद गुरुवार सुबह नगर निगम की टीम भी एक्शन में नजर आई। सुबह पटनी बाजार क्षेत्र में एक जर्जर मकान को गिराने की कार्रवाई की गई।