शाजापुर – जिला मुख्यालय के वृद्धाश्रम स्थित “कोविड केयर सेंटर” में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार निजी चिकित्सकों द्वारा भी किया गया। निजी चिकित्सकों ने सेवा भावना के साथ मरीजों को अपनी सेवाएं दी और मरीजों का हौसला भी बढ़ाया।
चिकित्सकों ने कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों का परीक्षण किया तथा उन्हें आवश्यक दवाईयां प्रिस्क्राईब करते हुए उचित सलाह भी दी। निजी चिकित्सकों द्वारा अपना उपचार होते देख यहां भर्ती मरीज प्रसन्न थे और उन्हें लग रहा था कि वे जल्दी स्वस्थ हो जायेंगे और स्वस्थ्य भी हुए। निजी चिकित्सकों द्वारा दी गई सेवाओं की सराहना शाजापुर के नागरिकों ने भी की। नागरिक कहते थे कि कोरोना महामारी जैसी विकट परिस्थिति में निजी चिकित्सक कोरोना यौद्धा बनकर कोविड केयर सेंटर में मरीजों की सेवा कर पूण्य का कार्य कर रहे हैं।
निजी चिकित्सकों को कोविड केयर सेंटर्स में सेवाएं देने के लिए प्रशासन ने ड्यूटी लगायी थी
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिनेश जैन ने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में बढ़ोतरी होने तथा कोविड केयर सेंटर्स में उपचाररत मरीजों के विरूद्ध चिकित्सकों की संख्या काफी कम होने के कारण मरीजों के समुचित उपचार किये जाने की आवश्यकता को देखते हुए जिले के निजी चिकित्सालयों में कार्यरत चिकित्सकों को कोविड केयर सेंटर्स में सेवाएं प्रदान करने के लिए ड्यूटी लगायी थी। जिसके अनुसार निजी चिकित्सकों को सेवाएं देने के लिए दिन सुनिश्चित करते हुए कोविड केयर सेंटर वृद्धाश्रम शाजापुर के लिए सिटी हॉस्पिटल शाजापुर के डॉ. वरूण बजाज को सोमवार, मेट्रो हॉस्पिटल शाजापुर के डॉ. सुनील शर्मा को मंगलवार, गोहिल संपूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर के डॉ. प्रवीण सिंह गोहिल को बुधवार, वरदान फ्रेक्चर एंड जनरल हॉस्पिटल शाजापुर के डॉ. विकास सिंह को गुरूवार, पाटीदार नर्सिंग होम शाजापुर के डॉ. राजकुमार पाटीदार को शुक्रवार, व्यास नर्सिंग होम शाजापुर के डॉ. शैलेष ठाकुर को शनिवार तथा मेट्रो हॉस्पिटल शाजापुर के डॉ. जितेन्द्र पाटीदार को रविवार को अपनी सेवाएं देने के लिए कहा गया था।
उक्त चिकित्सकों ने प्रति सप्ताह निर्धारित दिवस पर प्रात: 10.00 से 12.00 एवं शाम 6.00 से 8.00 बजे तक कोविड केयर सेंटर में भ्रमण कर उपचाररत मरीजों को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श देते हुए तथा उनका फीडबेक लेकर उपचार किया।