इंदौर 5 जून 2023- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर द्वारा मिशन लाइफ अंतर्गत प्रचार अधिकारी श्री दिलीप सिंह परमार ने पर्यावरण एवं पृथ्वी की सुरक्षा संबंधी प्रतिज्ञा दिलाई।
इस अवसर पर अनुयष आरोग्य प्रतिष्ठान पुणे के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया । इस शिविर में मधुमेह (डायबिटीज) की जांच की गई। शिविर में आयकर विभाग,सीजीओ भवन में लगने वाले केंद्रीय कार्यालयों के साथ ही नेहरू युवा केंद्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। शिविर को संबोधित करते हुए आरोग्य प्रतिष्ठान के वरिष्ठ स्वास्थ्य प्रचारक श्री मिलिंद खटावकर तथा श्रीमती अनिला गोस्वामी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 2025 में विश्व के 10 मधुमेह वादियों में से 08 भारत देशों में होगे। उन्होंने मधुमेह की भयावहता को बताते हुए समझाइश दी कि हर एक व्यक्ति को मधुमेह की जांच करानी चाहिए, ताकि समय रहते वह सतर्क हो और अपनी दिनचर्या एवं खानपान पर सुधार कर सकें। शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अधीक्षण पुरातत्वर रसायनज्ञ, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, संस्कृति मंत्रालय के श्री दिनेश कुमार वर्मा ने कहा कि लोग स्वास्थ्य जांच के नाम से डरते हैं, जबकि ऐसे शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए । श्री वर्मा ने कहा कि जांच ना कराने के चलते लोग कई बीमारियों को पाले रहते हैं और जो धीरे-धीरे गंभीर बीमारी में तब्दील हो जाती है।
नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक श्रीमती तारा पारगी ने कहा कि पर्यावरण दिवस के मौके पर सभी नागरिकों को जागरूक रहकर पौधारोपण करना चाहिए उन्होंने मिशन लाइफ कार्यक्रम के संदर्भ मे कहा कि हमें अपनी आदतों को सुधार कर पृथवी एवं पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय संचार ब्यूरो इंदौर के प्रचार अधिकारी श्री दिलीप सिंह परमार ने किया।