:: भवन अनुज्ञा एवं अद्योसंरचना विकास कार्यों का हुआ शुभारंभ ::
:: रहवासियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र किये गये वितरित ::
इन्दौर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों में स्थित अनाधिकृत कॉलोनियों में अधो-संरचना कार्यों का शुभारंभ किया गया। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सम्पन्न इस कार्यक्रम का प्रसारण इन्दौर के रवीन्द्र नाट्य गृह में सम्पन्न हुआ। इन्दौर के इस कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर इलैया राजा टी, विधायकगण महेन्द्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, महापौर परिषद के सदस्य, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता तथा राजेश सोनकर, इन्दौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
राज्य सरकार द्वारा अनाधिकृत कालोनियो में नागरिक अद्योसंरचना प्रदान करने के क्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भोपाल में प्रदेश की विभिन्न नगरीय निकायो में स्थित अनाधिकृत कालोनियो सहित इन्दौर की 100 अनाधिकृत कालोनियो में अद्योसंरचना कार्यो का शुभारंभ किया गया। इन्दौर में इस अवसर पर अतिथियों द्वारा शहर की 100 अनाधिकृत कालोनियो के रहवासी संगठन को नागरिक अद्योसंरचना तथा भवन अनुज्ञा, जल संयोजन, विद्युत संयोजन आदि कार्यो के अनापत्ति प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया।
मुख्यमंत्री चौहान की मंशानुसार नगर निगम इन्दौर द्वारा प्रथम चरण में इन्दौर शहर की 100 अनाधिकृत कालोनियो में विकास कार्यो के क्रियान्वयन का शुभारंभ किया गया है। उक्त 100 कालोनियों में से प्रतिकात्मक रूप से चिंहित कालोनियो के रहवासियो को आज भवन अनुज्ञा, जल संयोजन एवं विद्युत संयोजन हेतु अनापत्ति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री चौहान ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अपने सम्बोधन में 31 दिसम्बर 2022 तक की सभी अनाधिकृत कॉलोनियाँ को वैध करने, गरीब रहवासियों से विकास शुल्क नहीं लेने तथा अब अवैध कॉलोनी काटने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की घोषण की।