नीमच !रामेश्वर नागदा/ माधव एक्सप्रेस । चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन अपनी पाठशाला मुहिम के माध्यम से गरीबों की झोपड़ी में शिक्षा की लौ जलाने की ललक जगा रहे है।गरीबों की झोपड़ी में शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक कर रहे हैं युवा,ये युवा अब बच्चों को निशुल्क पढ़ाने के साथ ही उनकी कापी-किताब का भी इंतजाम करते हैं।फाउंडेशन के अनूप सिंह और श्रीमती चंदा सालवी की 10 सदस्यीय टीम हर रोज बच्चों को पढ़ा रही है,संस्था सदस्य सुश्री पूजा मिश्रा ने बताया कि उन्होने विक्रम विश्वविद्यालय से एमएसडब्ल्यू समाज कार्य की पढ़ाई की है।वहीं श्रीमती चंदा सालवी निवासी नीमच एम.एस.डब्लूयू की पढ़ाई कर रही है।संस्था अध्यक्ष अनूप सिंह चौधरी ने ने बताया कि उन्होंने शहर के विभिन्न ने चौराहे पर कुछ मासूम बच्चों को भीख मांगते हुए देखा।बच्चों की इस दशा को देखकर उन्होंने उनके भविष्य को संवारने की ठान ली। मई 2018 को उन्होंने 10 युवाओं की टीम तैयार कर एक फाउंडेशन बना लिया,निरंतर बाल कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं इसी कड़ी में स्कीम नंबर 36 बी बस्ती के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देनी शुरू कर दी।टीम ने बस्ती के बच्चों से पहले बनाई दोस्ती,टीम के वरिष्ठ सदस्य किशोर बागड़ी, नवनीत,पूजा,चन्दा,शिविका, राहुल सोनी,दीपक,महेश,पूनम ने झुग्गी-झोपडिय़ों में घूमकर बच्चों से दोस्ती करने लगे।बच्चों से नजदीकियां बढ़ाने के बाद उनका पढ़ाई की ओर झुकाव कराने का प्रयास शुरू किया।फिर बस्ती मे जमीन पर चटाई बिछाकर 10 बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया।
चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन के सदस्य के प्रयास से अभी निरंतर बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं बस्ती के करीब 50 बच्चें फाउंडेशन से जुड़कर शिक्षा लेने लगे,सभी बच्चों को मनोरंजन के साथ जैसे डांस,गीत,खेल-खेल में शिक्षा के माध्यम से पढ़ा रहे हैं सभी बच्चों का प्राथमिक स्कूल में प्रवेश के लिए उनके माता-पिता को जागरूक कर रहे है साथ सभी बच्चों को उत्साहित करने के लिए टॉफी बिस्किट,खिचड़ी,फल फ्रूट आदि वितरित किये जाते हैं।यह बच्चे किसी से कम नहीं सभी बच्चों में कुछ ना कुछ प्रतिभाएं छुपी हुई है जिन्हें निखारने का प्रयास कर रहे हैं ।
फाउंडेशन के सदस्य,यह बच्चे कूड़ा बीनने,भीख मांगने,झाड़ू-पोछा का काम करते हैं,संस्था के प्रयास से धीरे-धीरे यह बच्चे शिक्षा से जुड़ रहे हैं उक्त जानकारी संस्था संरक्षक पवन कुमरावत ने दी!
