वार्ड 15 में 32.80 लाख से बनने वाले पुल निर्माण का किया भूमिपूजन
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) नगर परिषद द्वारा आज वार्ड क्रमांक 15 में ईसाई समुदाय के कब्रिस्तान जाने वाले पुल निर्माण का भूमि पूजन किया गया जिसमें नगर परिषद पुल निर्माण की लागत 32 लाख 80 हजार रुपए की लागत से बनकर तयार कराया जाएगा पूर्व में भी यहां पर 1987 में पुल का निर्माण कराया गया था जोकि पूरी तरीके से जर्जर हालत में हो गया था ईसाई समुदाय के लोगों को अपने कब्रिस्तान पहुंचने के लिए इसी पूल का सहारा लेना पड़ता था चाहे त्यौहार हो या समाज में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तब भी इसी जर्जर पुल पर से समाज जनों को होकर गुजरना पड़ता था क्योंकि यही एकमात्र पूल ही ईसाई समुदाय के कब्रस्थान जाने का जरिया था क्यो की नदी में पानी होने के कारण पूरी तरीके से पुल भी पानी में डूब जाता था तो वही नगर परिषद द्वारा पुल पानी में डूबे होने की वजह से वहा पुल बनाकर ईसाई समुदाय के लोगों के लिए व्यवस्था की जाती थी वही अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पडदा द्वारा बताया गया कि अब हमारे ईसाई समुदाय के लोगों को पुल निर्माण हो जाने के बाद किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहेगी और वह अपने कब्रिस्तान आने जाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही रहेगी वही वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद वंदना सुधीर भाबर कई समय से इस पुल निर्माण करवाने के प्रयास करती आ रही थी
जो कि आज उन्हें ईसाई समुदाय जाने वाले पूल का भूमि पूजन होने पर बहुत ही खुशी मिली साथ ही वंदना सुधीर भाबर द्वारा अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा और पूरी नगर परिषद को पूरे ईसाई समुदाय की ओर से धन्यवाद भी दिया गया l
पुल निर्माण के भूमि पूजन में नगर कि नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, समाजसेवी व चमन चौराहा के वरिष्ठ अनिल भंसाली, मण्डल महामंत्री सुनील पणदा, भाजपा महिला उपाध्यक्ष सुनीता पंवार , भाजपा पार्षद जगदीश प्रजापत, भाजपा पार्षद कन्नू मोरिया , मंडल उपाध्यक्ष व जितेंद्र राठौड़, पार्षद संदीप डामोर, अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोलू फ़तरोड , पार्षद धापू वसुनिया , पार्षद राजू धानक, व नगर परिशद कर्मचारी शीतल जेन, पप्पू बारिया, विजय गिरी, अंशुल आदी कर्मचारी
उपस्थित