इंदौर l विजय नगर के काव्य कुंज कॉलेज में कल महिला ने जहर खा लिया। लड़के की पढ़ाई में अड़चन आ गई तो कॉलेज पहुंची थी। ढाबली के आरिफ ने बड़े अस्पताल में पुलिस को बताया कि वह काव्य कुंज कॉलेज में बीएससी नर्सिंग में तीसरे सेमेस्टर का छात्र है। दूसरा सेमेस्टर में 75 फ़ीसदी अंकों के साथ पास किया था। कॉलेज मैनेजमेंट ने 65 हजार रूपए जमा करने के लिए कहा 50 हजार रूपए जमा करवाए तो कहा गया कि 15 हजार रुपए और जमा करवाने पड़ेंगे। ब्याज पर पैसा लेकर जमा कर दिए । कॉलेज मैनेजमेंट ने कहा कि तुम परीक्षा नहीं दे सकते। 26 मई को परीक्षा है, आरिफ ने कहा की फीस जमा कर दी है और मेरे पिछले अंक भी अच्छे हैं तो रोका क्यों जा रहा है। लेकिन बात नहीं सुनी। यह बात मां (फरजाना पति रुखसार) को बताई तो वह आरिफ और रेहान के साथ कल दोपहर 1 बजे कॉलेज पहुंची। यहां पर शताब्दी भट्टाचार्य, रूपाली और लीना मैडम से उनकी बात हुई। उन्होंने कहा लड़के का भविष्य बर्बाद हो जाएगा उसे परीक्षा देने से मत रोको। उन तीनों ने बात नहीं सुनी और कहा कि निकल जाओ, कॉलेज मैनेजमेंट ने जो फैसला लिया है सही है। यह सुनते ही मां को सदमा लग गया और उन्होंने परिसर में ही जहर खा लिया गंभीर हालत में बड़े अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।