निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) झाबुआ 12 मई, 2023। ग्रीष्मकाल का सदुपयोग करने के उद्देश्य से निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 10 मई से 10 जून, 2023 तक तीरंदाजी, हैण्डबॉल, एथलेटिक्स, कराते, बॉक्सिंग, फुटबाल, व्हालीबाल, कुश्ती, कबड्डी आदि खेलों में जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड मुख्यालय पर आयोजित किया जा रहा हैं। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के इच्छुक खिलाडी जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु संबंधित खेल के प्रशिक्षक तींरदाजी हेतु – श्री जयन्तीलाल परमार मो० 9098388405, श्री जेवेन्द्र बोराडे मो० 9752239599, हैण्डबाल हेतु श्री अवलोक शर्मा मो09981711719, एथलेटिक्स हेतु सुश्री शिफाली मसीह, मो० 9039853996, फुटबाल हेतु श्री संजय डांगी, मो० 9630130850, कुश्ती हेतु श्री गुलाब गुण्डिया मो० 998149434, बाक्सिंग हेतु श्री दिनेश खराडी मो० 7000116449, विकासखण्ड मुख्यालय हेतु पेटलावद हेतु श्री हेमराज गणावा मो० 9926052901, थान्दला हेतु श्री नितिन डामर मो० 9907707555, मेघनगर हेतु सुश्री प्रिया हटिला मो० 9399660657 रानापुर हेतु श्री दिनेश डामोर मो० 8871387110 एवं रामा हेतु श्री सूर्य प्रताप सिंह मो0 8319835748 से एवं जिला खेल अधिकारी कार्यालय बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में सम्पर्क कर सकते हैं। पुलिस लाईन में फुटबाल, एथलेटिक्स, योगा, कबड्डी, क्रिकेट का खेल शिविर प्रातः एवं सायं पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा हैं, खेल शिविर को लेकर बच्चों में अति उत्साह हैं। खेल और युवा कल्याण विभाग बच्चों के अभिभावकों से आग्रह करता हैं कि बच्चों को खेलों से जोडने हेतु उन्हें खेल प्रशिक्षण शिविर में भेजने हेतु प्रोत्साहित करें।
क्रमांक 71/713/वीणा रावत