
जय गुरुदेव गौ सेवा समिति ग्राम भाड़ी का किया निरीक्षण
रायपुर(माधव एक्सप्रेस)
छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अनेक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए, प्राप्त जानकारी के अनुसार वे दिनांक 7 मई को जिला जांजगीर-चांपा के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम पीथमपुर के कलेश्वर नाथ महादेव के दर्शन पूजन के उपरांत सोनी परिवार द्वारा मंदिर परिसर में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। अपरान्ह 3:00 उनका आगमन बिल्हा विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम भाड़ी हुआ, यहां संचालित जयगुरुदेव गौशाला का उन्होंने निरीक्षण किया एवं सुधार कार्यों को पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश संचालन समिति को प्रदान किया। यहां निरीक्षण के समय गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री प्रशांत मिश्रा भी उनके साथ उपस्थित थे ।इसके पश्चात वे गोड़ पारा बिलासपुर में श्री सीताराम मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए। यहां व्यास पीठ पर विराजित आचार्य योगेश शर्मा जी के आग्रह पर उन्होंने श्रोताओं को अपना आशीर्वचन प्रदान किया। दिनांक 8 मई को वृंदावन हाल रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन ग्रंथ के विमोचन के कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद श्री नंद कुमार साय ने की, उनके दो दिवसीय प्रवास के कार्यक्रम का भी निर्धारण हो चुका है, प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 9 एवं 10 मई को राजेश्री महन्त जी महाराज बिलासपुर एवं जांजगीर जिले के प्रवास पर रहेंगे। दिनांक 9 मई को दिन के 11:00 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर से रवाना होकर दोपहर 1:30 श्री श्याम बाबा मंदिर चांपा पहुंचकर स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, शाम 4:00 बजे मित्तल भवन कोरबा रोड चांपा पहुंचकर सम्मान समारोह में सम्मिलित होंगे। रात्रि 8:00 बजे उनका आगमन श्री दूधाधारी मठ रायपुर होगा, इसी तरह दिनांक 10 मई को शाम 5:00 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर से रवाना होकर 6:30 बजे मोटेल बिलासपुर सिटी, नया बस स्टैंड के समीप बिलासपुर पहुंचकर वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे ।रात्रि 7:45 बजे उनका आगमन होटल ड्रीम प्वाइंट, 8:30 बजे हरियाली हेरिटेज, 9:15 बजे सांस्कृतिक भवन जांजगीर होगा। यहां पर वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। रात्रि 10:40 पर उनका आगमन शिवरीनारायण मठ होगा यहां रात्रि विश्राम करेंगे।