रेलवें सुरक्षा समिति का हुआ पुनः गठन डाबी अध्यक्ष तो तलेरा सचिव मनोनीत
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) मेघनगर/झाबुआ। मध्यप्रदेश रेल्वें बोर्ड पश्चिम क्षेत्र इंन्दौर मंडल पुलिस अधिक्षक महोदया के निर्देश पर झाबुआ जिलें के मेघनगर मे रेलवें जीआरपी थाना परिसर पर थाना प्रभारी संजय अशोक एक्का के मार्गदर्शन में रेलवें सुरक्षा समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य रेल व रेल परिसर (प्लेटफॉर्म) आदि स्थानों पर चोरी, जेबकतरी व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुए यात्रियों की यात्रा सुविधाजनक बनाई जा सके इस हेतु रेल्वें सुरक्षा समिति को मजबूत बनाना था। बैठक में मेघनगर थांदला रोड़ के सदस्यों ने उपस्थित होकर अपने-अपने सुझाव रखते हुए समिति के नवीन गठन की बात कही जिसके बाद सर्व सहमति से निर्वाचन भूमिका का निर्वहन करते हुए। उपस्थित सदस्यों की सहमति पर अध्यक्ष के रूप में मेघनगर के ऊर्जावान पत्रकार समाज सेवी सुनील डाबी को अध्यक्ष व थांदला के सक्रिय समाजसेवी पत्रकार समकित तलेरा को सचिव के रूप में मनोनीत किया गया। इसी तरह समिति में वरिष्ठ सदस्य राकेश खिमेसरा (मेघनगर), नगीनलाल शाहजी (थांदला), रमाकांत शुक्ला (मेघनगर) को संरक्षक तथा युवा पार्षद समाजसेवी अनूप भंडारी, मनीष गिरधानी, दशरथ कट्ठा व अमित भंडारी को मुख्य परामर्श दाता बनाया गया। समिति के वरिष्ठ सदस्य अली असगर बोहरा, सोहन परमार, भूपेंद्र बरमण्डलिया व कमला डामोर को उपाध्यक्ष चुना गया। साथ ही मीडिया प्रभारी के रूप में जयेश झामर व लोहित झामर को जिम्मेदारी दी गई। समिति की कार्यकारिणी में श्रीमन्त अरोड़ा, पंकज चौरड़िया, पलाश भंडारी, अशोक डामोर आदि को स्थान दिया गया। इस अवसर पर मुख्य परामर्शदाता अनूप भंडारी ने सभी रेल्वें सुरक्षा समिति के सदस्यों के लिए ड्रेस कोड का निर्धारण कर उसे अपनी ओर से देने की बात कही। वही मनीष गिरधाणी व नवागत अध्यक्ष सचिव ने रेल्वें सुरक्षा समिति मज़बूत बनाये जाने के लिए रेल्वें स्थानों पर निरंतर भ्रमण करने व थाना प्रभारी के साथ जीआरपी व आरपीएफ पुलिस के साथ मिलकर यात्रियों में जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। इस अवसर पर थाना प्रभारी व जीआरपी स्टॉफ ने नवागत सभी पदाधिकारी सदस्यों को बधाई देते हुए रेल्वें के नियमों का पालन करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने व जनता की सेवा में पुलिस का सहयोग करने की बात कही।