इंदौर(माधव एक्सप्रेस)
संस्था अग्रमंच के तत्वाधान में आयोजित अग्रवाल समाज के इस भव्य आयोजन में होगा वरिष्ठ समाजसेवियों, उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान जिसमें लगभग 40 से अधिक संस्थाओं के सदस्य होंगे सम्मिलित
इन्दौर। अग्रवाल समाज की अग्रणी एवं सक्रिय संस्था अग्रमंच द्वारा भव्य अग्रमहाकुंभ का आयोजन दिनांक 30 अप्रेल 2023, रविवार को दोप. 01 बजे से मयंक ब्लू वाटर पार्क, इन्दौर में आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए संस्था संरक्षक शैलेष गर्ग संस्थापक आशीष गोयल ने बताया कि, प्रतिवर्ष सामाजिक समरसता एवं एकजुटता की मिसाल कायम रखने के लिये इस तरह के मिलन समारोह का आयोजन संस्था सदस्यों एवं समाजजन के लिये करती रहती है किंतु इस वर्ष अग्रवाल समाजजनों का यह आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है जिससे इसे भव्य अग्रमहाकुंभ नाम दिया गया है। इस आयोजन में समाज की लगभग 40 से अधिक संस्थाओं/संगठनों के लगभग 2000 सदस्य सम्मिलित होने का अनुमान है। आयोजन में गेट-टू-गेदर के साथ ही समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों, उत्कृष्ट विद्यार्थियों, का सम्मान किया जावेगा।
आयोजन में बड़े मंच के माध्यम से संचालन करते हुए हर आयु वर्ग के लिये अलग-अलग खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित की जावेंगी जिसमें जो जीता वही सिंकदर, क्या बोला तंबोला, लक्की ड्रा, चेयररेस जैसी अनेक प्रतियोगिताऐं आयोजित की जावेंगी साथ ही फन-मस्ती ठंडा-ठंडा कूल-कूल नई-नई वाटर स्लाईड्स, वाटर गेम्स, एक्वा डिस्को, बोटिंग आदि का आयोजन भी किया जावेगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को हाथो-हाथ उपहार वितिरित किये जायेंगे।
इस आयोजन में समाज के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी विषेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आयोजन हेतु विभिन्न कमेटियां बनाई गई हैं जिसमें संस्था सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।