
चंदेरी( मोहम्मद अजीज/माधव एक्सप्रेस)
जिस प्रकार चंदेरी की ऐतिहासिक इमारतें महल पूरे देश में प्रसिद्ध हैं उसी प्रकार हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत मखदूम शाह बाबा का उर्स पूरे देश एवं प्रदेश में प्रसिद्ध है हजरत मखदूम शाह बाबा की दरगाह आपसी प्रेम सौहार्द के लिए जानी जाती है यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने हजरत मखदूम शाह बाबा के उर्स में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही आपने आगे कहा कि चंदेरी की विशेषता है कि आज के माहौल में भी चंदेरी में सभी धर्मों संप्रदायों के लोग एक साथ समानता के साथ मिलजुल कर रहते हैं आपने कहा कि हजरत मखदूम शाह बाबा का 150 वां उर्स बहुत यादगार रहेगा आने वाले 40-50 वर्षों बाद भी हम बाबा के उर्स को याद करेंगे कि बाबा के 150 वां उर्स में हम उपस्थित हुए थे आप ने आगे कहा कि मैं भी कव्वाली सुनने का बहुत शौकीन हूं सुप्रसिद्ध कव्वाल नुसरत फतेह अली कव्वाल की कव्वाली तुम एक गोरखधंधा हो मुझे बहुत पसंद है उर्स के मौके पर जयवर्धन सिंह ने उर्स कमेटी एवं विधायक गोपाल सिंह चौहान की मांग पर हजरत मखदूम शाह बाबा की दरगाह के सौंदर्यीकरण एवं आवश्यक कार्यों हेतु राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के आदेशानुसार 10 लाख रुपए राज्यसभा सांसद निधि से एवं 5 लाख रुपए अपनी विधायक निधि से देने की घोषणा की
इस अवसर पर चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि चंदेरी में हजरत मखदूम शाह बाबा की दरगाह एवं जागेश्वरी देवी का मंदिर बहुत प्रसिद्ध है सदियों से हम सब लोग मिलकर एक दूसरे के दुख दर्द में शामिल होकर रहते आ रहे हैं और आगे भी इसी प्रकार रहते रहेंगे इस मौके पर पिछले वर्ष उर्स में गोपाल सिंह चौहान द्वारा निर्माण कार्यों के लिए घोषित 5 लाख रुपए का चेक मुस्लिम समाज के अध्यक्ष इदरीश खां पठान ताएबअहमद जमाली सईद कुरैशी अकलीम कुरेशी मोहम्मद अहमद बन्ने भाई की उपस्थिति में उर्स कमेटी के अध्यक्ष सलीम जावेद को प्रेषित किया इससे पूर्व जयवर्धन सिंह गोपाल सिंह चौहान जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह यादव नगर पालिका अध्यक्ष संतोष दशरथ कोली मलकीत सिंह संधू मनु राजा विवेक कांत भार्गव के साथ दरगाह में चादर फूल पेश कर प्रार्थना की इस मौके पर मुख्य अतिथि जयवर्धन सिंह विधायक गोपाल सिंह चौहान जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह यादव नगर पालिका अध्यक्ष संतोष दशरथ कोली मलकीत सिंह संधू यादवेंद्र सिंह यादव विवेक कांत भार्गव मनु राजा शाहनवाज हुसैन शरीफ बेग मिर्जा इस्लामुद्दीन अंसारी एवं विशेष अतिथियों का उर्स कमेटी के अध्यक्ष सलीम जावेद मुशीर मोटामल उवैस अंसारी हाशिम अंसारी नवेद अंसारी सोहेल मिर्जा रिजवान अंसारी रिहान अंसारी अशफाक खान सहित उर्स कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा साफा पगड़ी बांधकर एवं साल भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया इसके बाद सुप्रसिद्ध अनीस नवाब कव्वाल अहमदाबाद द्वारा राष्ट्र भक्ति पर आधारित कव्वाली सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा को सभी ने सुना और खूब सराहा गया मुस्लिम समाज के अध्यक्ष अध्यक्ष इदरीश खान पठान एवं ताएब अहमद जमाली द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अहमद बन्ने भाई एवं पत्रकार मोहम्मद अजीज द्वारा किया गया