सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा धूम धाम से मनाया परशुराम प्राकट्य उत्सव,नगर में निकली भव्य शोभा यात्रा।
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थांदला नगर में बीते कोरोना काल के बाद पहली मर्तबा नगर के ब्राह्मण समाज ने राज राजेश्वर भगवान परशु रामजी का प्रकाटयोत्सव वृहद स्तर पर धूम धाम से मनाया। ओर सुबह परशुराम वाटिका पर अभिषेक पूजन व आरती कर उत्सव हेतु समाज के युवाओं और महिला मंडल द्वारा एक पखवाड़े से तैयारी की जा रहीं थी। स्थानीय हनुमान अष्ट मंदिर से शाम 5 बजे भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा जयकारों के साथ निकली। शोभा यात्रा के सबसे आगे घुड़ सवार, बेंड चल रहे थे तो महिलाओं ने एक जैसा पीला परिधान धारण किया हुआ था। पुरुष वर्ग भी सफेद वस्त्र, कुर्ता पायजामा,धोती कुर्ता धारण कर चल रहे थे। बग्गी में राजराजेश्वर भगवान परशुराम का आदमकद कटाऊट शोभा यात्रा को महिमा मंडित कर रहा था। हनुमान अष्ट मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई शोभा यात्रा, पीपली चौराहा,दीपमाला,कुम्हरवाड़ा,से होते हुए गांधी चौक,पुराना पोस्ट ऑफिस,आजाद चौक मतवाला कुआ हो कर पुनः बावड़ी मंदिर पहुंची जहा भगवान परशुराम की महा आरती प्रसादी पश्चात सामाजिक सहभोज संपन्न हुआ ।