निप्र, जावरा आलोट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लाला खेड़ा में 8 लेंन निर्माण की लापरवाही की वजह से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए जिसकी उक्त जानकारी देते हुए एसडीएम एव औद्योगिक थाना प्रभारी को अवगत करवाते हुए कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि ग्राम लालाखेड़ा तहसील जावरा में मुंबई दिल्ली 8 लेन निर्माण एजेंसी की लापरवाही से गांव के कई लोगों के मकान पूर्णता क्षतिग्रस्त होने तथा किसानों को रोड निर्माण के बाद आ रही परेशानियों को तत्काल दूर किया जाए। वर्तमान में मंबई दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे का निमाण कार्य प्रगति पर है । उक्त कार्य में लाला खेड़ा गाव के पास रोड निर्माण कंपनी द्वारा एक बड़खाल पर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है उक्त ब्रिज के निर्माण के लिए कंपनी द्वारा लाला खेड़ा गांव की और एक परिवर्तित मार्ग बनाया गया था तथा उक्त परिवर्तित मार्ग पर कंपनी द्वारा खालका संपूर्ण पानी अवरुद्ध कर दिया गया था । इस कारण दिनांक 18/6/2021 को रात्रि में हई बारिश से खाल का पानी आगे निकासी की व्यवस्था ना होने से गाव में घुस गया जिससे गाव के कुछ लोगों के मकान पूर्णता नष्ट हो गए तथा वे मजबूरी में पंचायत भवन में वर्तमान में निवास कर रहे हैं इसके अतिरिक्त लगभग 25 से 30 घरों में पानी घुसने से लोगों के घरों में रखा खाने पीने का सामान , बीज इत्यादि खराब हो गए, एवम कृषक के घर पर रखी लगभग 300 क्विटल लहसुन पानी में बहकर आगे चली गई, साथ ही कुछ पशु भी पानी में बह गए जिससे उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ इस तरह रोड निर्माण कंपनी कि जानबूझकर की गई लापरवाही से लाला खेड़ा गांव के किसानों को गरीब अनुसूचित भाइयों को लाखों रुपए का नुकसान और बेघर होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है,जिसका तत्काल उचित मुआवजा इन सभी को दिया जाए । ग्राम लाला खेड़ा में किसानों की जमीन 8 लेन रोड के आसपास है उनके रास्ते 8 लेन के नवनिर्माण के कारण खेतों का संपर्क मार्ग खत्म हो चुका है उनको पीले खंबो से 8 लेन की ओर 3 मीटर का रास्ता बना कर दिया जावें उसके बाद वाल बनाई जावे ग्राम लाला खेड़ा में जिन किसानों के खेतों में एक्सप्रेस वे की वजह से पानी की निकासौ रुक चुकी है । उसकी उचित निकासी की जावे । ग्राम लाला खेड़ा से 131/400 पर जो किसानों की खेत की तरफ रास्ता जा रहा है उसे अंडर ब्रिज बनाकर रास्ता चालू किया जावे जिससे हार्वेस्टर एवं सभी कृषि वाहन आसानी से निकल सके , ग्राम में चौकीदार के घर के पास से जो रास्ता जा रहा है उसमें अडर ब्रिज की हाइट 5 मीटर से अधिक रखी जाए एवं चौडाई भी 5 मीटर रखी जाए व सीमेंट कंक्रीट किया जाये । रोड निर्माण कंपनी की लापरवाही वह जानबूझकर उपेक्षा पूर्वक किए गए कार्य से ग्राम लाला खेड़ा के सैकड़ों लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही उन्हें आर्थिक संकट तथा पशु हानि भी हुई तथा गंभीर जनहानि भी इस घटना झेलना पड़ रही है, इस कारण कंपनी के जवाबदार ठेकेदार व कर्मचारियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हो ,जिसके सम्बंध में नुकसान से परेशान किसानों भाइयों की मदद के लिए कांग्रेस नेता व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पप्पू चारोड़िया ग्रामीणो के साथ भुख हड़ताल पर बैठे है।