इंदौर 21 जून, 2021
इंदौर जिले में आज पूर्ण उत्साह और उमंग के साथ सातवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी तथा जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एरोड्रम रोड़ स्थित बीएसएफ के केन्द्रीय आयुद्ध और युद्ध कौशल विद्यालय में आयोजित योग के कार्यक्रम में शामिल हुये। इसी तरह पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर महू केंटोनमेंट के गार्डन में पहुँचीं और उन्होंने योग के कार्यक्रम में भाग लिया। दोनों मंत्रियों ने आज के लिये भारत शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार योग किया।
मंत्री श्री सिलावट ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि योग निरोग होने का सबसे कारगर माध्यम है। योग आज के वक्त जब कोरोना जैसी महामारियाँ हमारे सामने हैं, ऐसे वक्त में योग और अधिक प्रासंगिक है। हमें निरंतर योग करते रहना चाहिये। श्री सिलावट ने सभी से आग्रह किया कि वे दिनचर्या में कोविड अनुकूल व्यवहार को शामिल करें। मॉस्क लगायें, सामाजिक दूरी रखे और सेनेटाईजर का उपयोग करें । उन्होंने सभी से टीकाकरण का आग्रह किया और कहा कि स्वयं तो टीका लगवायें ही साथ ही दूसरों को भी टीका लगवाने के लिये प्रेरित करें।
संयुक्त राष्ट्र की सामान्य सभा व्दारा 11 दिसम्बर 2014 को योग की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुये एक संकल्प पारित किया कि प्रत्येक वर्ष 21 जून योग दिवस के रूप में मनाया जाना है। तब से
प्रतिवर्ष भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में 21 जून को अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस, निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कर आयोजित किया जाता है। इस वर्ष सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।