कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर तत्काल निराकरण के निर्देश दिये
आज कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) झाबुआ 11 अप्रैल, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव द्वारा जनसुनवाई में आज 55 आवेदन प्राप्त किये। जिसे सम्बधित विभाग को तत्काल जॉच कर निराकरण करने के निर्देश दिये।
आज जनसुनवाई में प्रमुख रूप से जनपद सदस्यगण पेटलावद जिला झाबुआ के द्वारा 15 वें वित्त की राशि नियमानुसार समस्त जनपद सदस्यों को दिलवाये जाने के संबंध में, समस्त फलिया वासी तडवी फलिया ग्राम भूरीघाटी तहसील पेटलावद के द्वारा ग्राम पंचायत भेरूपाडा के ग्राम भूरीघाटी के तडवी फलिया में बिजली एवं पेयजल हेतु हेंडपम्प की व्यवस्था कराये जाने, प्रार्थी श्री महेशचन्द्र पिता हरिशंकर व्यास निवासी करडावद तहसील पेटलावद के द्वारा ग्राम करडावद प.ह.न. 08 में स्थित सर्वे 2695, 2669, 2706, 2707 की शासकीय एवं रास्तें की भूमि पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर रास्तें अवरूद्ध करने के संबंध में, प्रार्थी श्री गोरधन पिता नेमा सिंगाड ग्राम सनोड तहसील रानापुर जिला झाबुआ के द्वारा शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण के संबंध में, प्रार्थी श्री टेटिया पिता नाना सिंगाड ग्राम पारा (बखतपुरा) के द्वारा आवेदन में कहा गया कि जानकी, केसरी, लाली, पारसिंह एवं दिलीप तनुडा द्वारा 1 मार्च, 2023 को प्रार्थी की जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया गया। तहसील एवं मुख्यमंत्री हेल्प लाईन पर शिकायत करने पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। जिसके कारण प्रार्थी श्री टेटिया द्वारा जनसुनवाई में अपनी भूमि प्राप्त करने के संबंध में, प्रार्थी श्री विनोद पिता पांगु टोकिरिया निवासी ग्राम वलोला बडी तहसील रामा के द्वारा अवयस्क पुत्र रोहित की लिफ्ट में पानी भरने से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि प्राप्त करने के संबंध में, प्रार्थी श्री संजय पिता वटठल सोंलकी निवासी रानापुर के द्वारा पट्टा प्राप्त करने के संबंध में, प्रार्थी श्री दीपक कुमार पिता मणीलाल पंचाल निवासी कल्याणपुरा तहसील व जिला झाबुआ के द्वारा कच्ची सडक को पक्का करने के संबंध में आवदेन प्रस्तुत किया गया। इस संबंध में संबधित विभागों के जिला अधिकारी को निराकरण के निर्देश दिये गये।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा एवं एसडीएम झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा, एडीशनल सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, सीएमएचओ श्री डॉ. जे०पी०एस० ठाकुर, सहायक आयुक्त जनजातिय कार्यविभाग श्री गणेश भाभर एवं संबंधित विभाग के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।