चंदेरी। (मोहम्मद अजीज) इन दोनों चंदेरी नगर में गणगौर मेले का आयोजन चल रहा है, गणगौर मेले के दूसरे दिन घड़ी की दुकान लगा रहे दीपक जोशी निवासी नाराहट उत्तर प्रदेश की एक वर्ष तीन माह की बच्ची जिसका नाम दिव्यांशी जोशी जो अचानक वहां से खेलते खेलते लापता हो गई, उसे ढूंढने की मां बाप ने बहुत कोशिश की पर वह नहीं मिली, इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत मेले में ड्यूटी कर रहे चंदेरी थाना के पुलिस बल को दी, और चंदेरी थाने में बच्ची के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई, जिस पर बच्ची के अपहरण पर धारा 363 IPC के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी, वहीं चंदेरी थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय ने तत्परता दिखाते हुए बड़ी ही सूझबूझ से मुखबिर तंत्र मजबूत कर जानकारी जुटाने शुरू कर दी और महज 14 घंटे के भीतर ही बच्ची को सकुशल दस्तयाब तिगड्डा मंदिर के पास से बरामद कर लिया है, वहां किसी को बच्ची के रोने की आवाज आई और तुरंत चंदेरी थाने में फोन लगाया, तो चंदेरी थाने में पदस्थ महिला एस.आई. मंजू मखैनिया दस्तयाब तिगड्डा मंदिर के पास पहुंचकर रोती – बिलखती बच्ची को देखते ही गोदी में लेकर जलेबी खिलाकर बच्ची को दुलार करती देखी गईं। पूर्व में भी एक गुम हुई बच्ची को चंदेरी पुलिस ने ढूंढने में सफलता हासिल की थी उसमें भी एस.आई .मंजू मखैनिया की महत्वपूर्ण भूमिका थी।