इंदौर। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 18 मार्च तक निःशुल्क विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष स्वास्थ्य शिविर के जरिए मरीजों को निःशुल्क इलाज व बेहतर सेवा दी जा रही है। शिविर में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को सीटी स्कैन और एमआरआई पर 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही। स्वास्थ्य शिविर में दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज बड़ी संख्या में इलाज के लिए आ रहे। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने बताया कि इंडेक्स हॅास्पिटल द्वारा स्व. नरेंद्र सिंह भदौरिया और स्व. मुन्नीदेवी भदौरिया की स्मृति में हर वर्ष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 18 मार्च तक इंडेक्स सुपर स्पेशलिटी हॅास्पिटल में मरीजों को बेहतर परामर्श और इलाज विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है।इंदौर सहित आसपास के कई शहरों और ग्रामीणों मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए इंडेक्स हॅास्पिटल प्रतिबद्ध है। इंडेक्स समूह के वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव के मार्गदर्शन में निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इंडेक्स हॅास्पिटल में बेहतर इलाज के साथ सही परामर्श
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के डीन डॅा.जीएस पटेल ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के जरिए मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके यही हमारा उद्देश्य है। सुपर स्पेशलिटी सर्विसेस के जरिए मरीजों की जटिल सर्जरी भी आयुष्मान योजना के अंतर्गत की जा रही है। इंडेक्स हॅास्पिटल के अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजय सिंह ठाकुर ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ बड़ी संख्या में मरीजों ने लिया है।हमारा उद्देश्य है कि मरीजों को बेहतर इलाज के साथ सही परामर्श भी मिले। ओपीडी मरीजों के लिए शिविर में खून ,पेशाब की जांचे और एक्सरे सोनोग्राफी निःशुल्क की जा रही है। सीटी स्कैन और एमआरआई पर 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। हॅास्पिटल एच आर एडमिन नितिन गोठवाल ने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अभी तक 3 हजार से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य शिविर में हिस्सा लिया।
इंडेक्स हॅास्पिल में मॅाड्यूल आपरेशन थिएटर के साथ कई सुपर स्पेशलिटी सर्विसेस के साथ इलाज किया जा रहा है। इससे मरीजों को संक्रमण मुक्त इलाज मिल रहा है। इससे मरीज की रिकवरी भी जल्द हो रही है।