लोकतंत्र नहीं, ईवीएम में चोरी से बनी सांसद का राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल विलाप कुंठा से ग्रसित : रवि वर्मा
भोपाल। भाजपा की भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह जिस तरह अनर्गल विलाप प्रदर्शित करते हुये कांग्रेस और कांग्रेस के सम्मानित नेता सांसद राहुल गांधी को राजनीति न करने की सलाह दे रही हैं, उससे स्पष्ट होता है कि उन्हें आध्यात्मिक ज्ञान ही नहीं राजनैतिक ज्ञान भी अधूरा प्राप्त है और उससे कुंठित होकर वे इस तरह की अमर्यादित भाषा का उपयोग कर अपने अधूरे ज्ञान को प्रदर्शित कर रही हैं। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रवि वर्मा ने प्रज्ञा सिंह के बयान पर पलाटवार करते हुये यह बात कहीं।
श्री वर्मा ने कहा कि देश को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने में जिस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने प्राणों की आहूती दी हो और उन्हें गोली मारने वाले आतंकवादी नाथूराम गोडसे को अपना आदर्श बताने वाली सांसद प्रज्ञा सिंह जो स्वयं आतंकवाद जैसी गतिविधियों में संलिप्त होकर बेल पर हो के मुंह से देशभक्ति और कांग्रेस पार्टी द्वारा देश को खोखला किये जाने की बाते उनकी मनासिक स्थिति ठीक नहीं होने का स्पष्ट प्रमाण देती हुयी दिखायी पड़ती है।
श्री वर्मा ने कहा कि सांसद प्रज्ञा सिंह किस मुंह से कह रही है कि देश को खोखला कांग्रेस पार्टी ने किया है? वे बतायें कि देश की शासकीय संपत्ति को अडानी और अंबानी को अरबों में बेच कर देश को कौन खोखला कर रहा है? देश की संपत्ति चाहे वह रेल्वे और, अस्पताल हो अथवा अन्य विभागों का प्रायवेटीकरण कौन करने पर आमादा है, सांसद जी इतिहास साक्षी है, जो देश की धरोहर-संपत्ति कांग्रेस ने आजादी से लेकर अब तक बनायी है, भाजपा उसे बेचकर देश को खोखला कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी, जिसने देश की जनता के हितों के लिए हमेशा काम किया है, कांग्रेस और राहुल गांधी को देशभक्ति का पाठ पढ़ाने के बजाय भाजपा जनता की परेशानियों और समस्याओं पर अपना ध्यान केंद्रित करें, जनता को भ्रमित कर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकना बंद करें। किसे क्या अधिकार है और क्या नहीं उस पर निर्णय लेने का अधिकार आपको नहीं है, क्योंकि आप लोकतंत्र से नहीं, ईवीएम से चोरी कर सांसद बनी हैं।
श्री वर्मा ने कहा कि यदि आपको वास्तव में आध्यात्मिक ज्ञान और राजनैतिक ज्ञान प्राप्त करना हो तो कुंठा छोड़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के प्रति त्याग, समर्पण की भावना रखने वाले गांधी परिवार और भारत जोड़ों यात्रा के माध्यम से कन्याकुमारी से कश्मीर तक देश को एकता और भाईचारे का संदेश देने वाले गांधी परिवार के तपस्वी नेता राहुल गांधी से सीख लेना चाहिए, आपको आत्यात्मिक और राजनैतिक ज्ञान तो प्राप्त होगा ही साथ ही आत्मशांति की अनुभूति भी होगी।