गुना। – जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने गुना ई एन गुना स्टेशन प्रबन्धक व आई डब्लू के साथ आज गुना स्टेशन का भृमण किया जहां यात्रियो से जुड़ी उपयोगिता को परखा जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने बताया कि
गर्मी आने बाली है यात्रियो के लिए गुना स्टेशन पर भरपूर ठंडा पानी मिले इस लिए उन्होने कोटा एंड और अशोकनगर एंड के दोनो छोरो पर वाटर कूलर रखने का निवेदन किया क्यो कि दोनो छोरो पर हर गाडी के जनरल वोगियां आती जहां आम यात्रियो को ठंडा पानी नही मिल पाता इस लिए यह व्यवस्था की गयी वही अधिकारियो के साथ सुनील आचार्य ने स्टेशन की साफ सफाई को देखा और केंटीनो की व्यवस्था को भी देखा सुनील आचार्य ने रेल यात्रियो से अपील की है कि किसी भी स्टेशन से पानी की बाटल 15 रूपये में ही क्रय करे खाद्य सामग्री को क्रय करते समय खुदरा मूल्य को देख कर ले चाय का मग आई आर टी सी बाला ही ले और बिल भी ले कोई सामान में रेल मांपदंडो के अनुसार नही लग रहा है तो उसका बजन वही करवाये अगर इसके विपरीत स्टेशन पर बैंडर या कैंटीन बाला क्रय कर रहा है तो तुरंत स्टेशन पर डी सी आई व एस एस को सूचित करे या 9406588352 स्टेशन पर किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए (सुनील आचार्य) पर सूचित करे वही सुनील आचार्य ने ई एन महोदय आई डब्लू महोदय को निवेदन किया गर्मियो में पानी हेतू व्यवस्था के लिए जहां ईएन और आई डब्लू ने बताया कि पानी की भरपूर व्यवस्था के लिए एक और बोर करवा लिया गया है और नगरपालिका सी एम ओ महोदय से पानी हेतू वार्तालाप की गयी सुनील आचार्य ने स्टेशन के बने शौचालयो की परेशानियो को भी अवगत कराया जहां अधिकारियो ने आश्वस्त करते हुये कहां कि जल्द से जल्द इन्हे सही करवा दिया जावेगा यात्रियो को बहुत परेशानी होती है बदबू आती वही उन्होने प्रथम श्रेणी के प्रतीक्षालय पर भी सुधार हेतू निवेदन किया क्यो कि उक्त प्रतीक्षालय मे महिला और पुरुष प्रसाधन कोमन है जबकि दोनो के लिए अलग अलग प्रसाधन होना चाहिये जहां ईएन महोदय ने आस्वस्थ किया कि दोनो के प्रसाधन अलग करवाये जायेंगे यात्रियो की सुविधाओ को लेकर दोनो प्लेटफार्मो का निरीक्षण किया जहा परेशानी पायी गयी उसे नोट कर तुरंत सही करने के लिए अधिकारी महोदय ने निर्देशित किया सुनील आचार्य ने बताया कि रेल बोर्ड अध्यक्ष श्री अनिल लाहोटी जी के ग्रहनगर के गुना स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में सम्मिलित किया गया है जहा करोडो रूपये के खर्च से स्टेशन को संभारा जायेगा स्टेशन के बाहर खाली पडे सर्किट को भी व्यवस्थित किया जायेगा और यात्रियो की सुविधाओ को लेकर भी कार्य किया जायेगा सुनील आचार्य ने गुना स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में सम्मिलित होने के लिए रेल बोर्ड अध्यक्ष श्री अनिल लाहोटी जी का आभार माना और आशा की है कि गुना क्षेत्र के रेल यात्रियो को रेल से जुडी अन्य सुविधाये भी मिलेगी। सुनील आचार्य ने नगर पालिका अध्यक्षा महोदया का भी ध्यानाकर्षित करने हेतू निवेदन किया कि गुना स्टेशन की रोड को भी चोडा कर अप डाउन बनाया जाये वर्तमान में गाडियो के आने पर सैकडो यात्रियो के एक साथ निकलने पर बहुत भीड हो जाती टेक्सी बाहन आदि निकलने में बहुत परेशानी आती है क्यो कि विद्युत मंडल से स्टेशन के गेट तक बनी नाश्ते चाय की दुकान बाहर तक आ जाती है जहां पैदल यात्रियो को हमेशा दुर्घटना का भय बना होता है सुनील आचार्य ने बताया कि आने बाले समय में गाडियो की संख्या बढना जहां यात्रियो की संख्या भी बढेगी यात्रियो की बढती संख्या को देख कर दोनो रोडो को चोडा कर अप डाउन करने से यात्रियो को दुर्घटनाओ से बचाया जा सकता है उन्होने बताया कि गुना स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में सम्मिलित करने से पूरा स्टेशन को दुरस्त किया जायेगा एसे में अगर रोड को चोडा नही किया गया तो स्टेशन का सौन्दर्यता पूर्ण नही हो पायेगी।