इंदौर । (माधव एक्सप्रेस )
धर्म प्रेमी नागरिकों की श्रद्धा भक्ति को बढ़ाने के लिए इंदौर शहर में 26 फरवरी से भव्य और संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। साहू परिवार की ओर से होने वाले इस धार्मिक आयोजन में बिरधा , ललितपुर के निवासी सुप्रसिद्ध भागवत आचार्य पंडित श्री चंद्र भूषण पाठक भगवान की लीलाओं का सुंदर वर्णन करेंगे ।
इस कथा का आयोजन इंदौर में वेलोसिटी सिनेमा, रिंग रोड के पास श्री राम कृष्ण बाग कॉलोनी में होगा।
भागवत भक्ति का यह कार्यक्रम 26 फरवरी से 4 मार्च तक प्रतिदिन शाम प्रतिदिन 1:00 से शाम 5:00 बजे तक होगा।
पहले दिन 26 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से भव्य कलश यात्रा का आयोजन होगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे ।इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए राज्यमंत्रीमंडल के अनेक सदस्य , विधायकों , इंदौर शहर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों , स्थानीय पार्षदों और समाजसेवियों को भी सादर आमंत्रित किया गया है।
यह जानकारी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ उत्सव के आयोजक दिनेश साहू सुनील साहू ने बताया कि 26 फरवरी को भव्य कलश यात्रा सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगी ।
इसके बाद दोपहर 1:00 बजे से भागवत कथा के महत्व पर भागवत आचार्य पंडित पाठक व्यास पीठ से श्रद्धालुओं को प्रवचन देंगे।
सुखदेव जन्म की कथा 27 फरवरी , राजा परीक्षित की कथा 28 फरवरी को होगी।
सूर्यवंशी , चंद्रवंशी पर प्रवचन के साथ श्री कृष्ण का जन्मोत्सव समारोह 1 मार्च को कथा परिसर में मनाया जाएगा ।
भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला, गोवर्धन लीला , होली महोत्सव का आनंद श्रद्धालु 2 मार्च को लेंगे।
इसके उपरांत 3 मार्च को कंस वध , रुक्मणी विवाह के प्रसंग पर प्रवचन होंगे ।
सुदामा चरित्र , परीक्षित मोक्ष कथा 4 मार्च को होगी , इसी दिन कथा का समापन होगा। समापन के मौके पर महाआरती के बाद भंडारा भी होगा जिसमें श्रद्धालुओं को प्रभुप्रसाद ग्रहण करने का आनंद मिलेगा । मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू ने बताया कि यह आयोजन श्री सुखनंदन साहू – सुशीला साहू, दिनेश साहू , राजेंद्र साहू , राहुल साहू , सुनील साहू के विशेष प्रयास से किया जा रहा है। आयोजन के लिए साहू परिवार के बच्चे हार्दिक , विराट, वेद , माधव , कुमारी अंजली, प्रियांशी , पंखुड़ी भी बहुत उत्साहित हैं ।
इस आयोजन के लिए वरिष्ठ मार्गदर्शक के रुप में नारायण साहू साहू समाज अध्यक्ष इंदौर ,परशुराम साहू , राकेश साहू , पंचम लाल साहू , कल्लू साहू , मोहन लाल कुशवाहा , राजेंद्र पुरी, बृजेश सिंह , विपिन पाटीदार , अशोक काले , अखिलेश शुक्ला, कन्हैया बड़े , प्रेमचंद्र चौरसिया , दिनेश शर्मा , राजेश सेंगर , छोटू रामटेके, गजानंद , गणेश वर्मा डॉक्टर लाल सिंह , मछंदर गठ, घनश्याम पटेल, ज्ञानदेव गवली, अनिल दातार , राजपाल , बंटी- टिल्लू रामटेके , पिंटू मौर्य , रवि कुशवाहा , रोहित , लक्की , मीणा मनोज शेंदे , प्रवीण रंधे , अभिषेक मिश्रा , राजा ठाकुर सुशील कुशवाहा का सहयोग लगातार मिल रहा है ।
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ उत्सव में भाग लेने की अपील महिला मंडल से जुड़ी श्रीमती सरोज उपाध्याय , कंचन मीणा , सुनीता रसीले , सुरजीत कौर, कुसुम गहरवार, रेखा, तुलसा चतुर्वेदी , सीमा , कमला यादव , ममता यादव , शकुन नायक , मंजू वर्मा , मीना रामटेके , ज्योत्सना शाह , संध्या विश्वकर्मा , संगीता तिवारी , ज्योति मिश्रा , देवी राठौर ने की है।