इन्दौर । खजराना गणेश मंदिर पर महाशिवरात्रि के महापर्व पर मंदिर परिसर स्थित महाकालेश्वर मंदिर पर कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इलैया राजा टी. ने पुजारी पं. मोहन भट्ट एवं पं. अशोक भट्ट के सानिध्य में अभिषेक, पूजा, आराधना के बाद भक्त मंडल की ओर से 51 क्विंटल फलाहारी खिचड़ी एवं 51 लीटर दूध की खीर का भोग लगाकर प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया। भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी, कैलाश पंच एवं पार्षद पुष्पेन्द्र पाटीदार ने भक्तों के बीच प्रसाद वितरण की व्यवस्थाएं संभाली। मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का कतारें लगना शुरू हो गई थी। पूरे दिन भक्तों में प्रसाद वितरण के लिए 50 हजार दोने, प्लेट एवं लकड़ी की चम्मच की व्यवस्था की गई थी। जूठे पत्तल-दोने रखने के लिए जगह-जगह डस्टबीन की व्यवस्था भी की गई थी। भक्तों में प्रसाद वितरण का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा, लेकिन दर्शन का क्रम पूरे समय चला। अनुमान है कि शनिवार को एक लाख भक्तों ने खजराना मंदिर पहुंचकर पुण्य लाभ उठाया।