उज्जैन/ कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विकास यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले के सभी एसडीएम व जनपद सीईओ को निर्देशित किया है कि वे विगत 15 वर्षों में हुए बड़े-बड़े विकास कार्यों की ग्रामवार सूची तैयार करवायें तथा सरकार की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार सरल भाषा में होना चाहिये। विकास यात्राओं के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 626 शिलान्यास व 906 कार्यों का लोकार्पण भी किया जायेगा। कलेक्टर ने विकास यात्रा से आमजन को जोड़ने के लिये ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी भी करने को कहा है। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, एडीएम श्री संतोष टैगोर, जिले के सभी एसडीएम एवं सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में जानकारी दी गई कि 5 फरवरी से विधानसभावार विकास यात्राएं निकाली जायेंगी। कलेक्टर ने विकास यात्राओं में बी-1 व फौती नामांतरण का वाचन, विभिन्न विकास योजनाओं के हितग्राहियों की सूची का वाचन तथा दीवार लेखन करवाने के लिये कहा है। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बताया गया कि वे प्रमुख ग्रामों में कलश यात्रा निकालकर वातावरण निर्मित करेंगे। विकास यात्राओं के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल योजना, आयुष्मान योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी देने एवं लाभांवित किये गये हितग्राहियों को विकास यात्रा में जोड़ने के लिये कहा गया है।
विकास यात्रा 5 फरवरी से 28 फरवरी तक निकाली जायेगी 7 विधानसभा क्षेत्रों में
विकास यात्रा 5 फरवरी से 28 फरवरी तक उज्जैन जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जायेगी। यात्रा जिले की 609 ग्राम पंचायतों एवं कुल 1106 ग्रामों से होकर गुजरेगी तथा विकास यात्रा के दौरान 626 कार्यों का भूमि पूजन व 906 कार्यों का लोकार्पण होगा। विकास यात्रा महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 से 13 फरवरी तक, तराना में 6 से 28 फरवरी तक, नागदा-खाचरौद में 7 से 23 फरवरी तक, बड़नगर में 7 से 23 फरवरी तक, घट्टिया में 5 से 27 फरवरी तक एवं उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 21 फरवरी से 27 फरवरी तक निकाली जायेगी। जिले के सभी नगरीय निकायों में भी विकास यात्रा 5 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य आयोजित होगी।
सीएम हेल्पलाइन, राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं स्वास्थ्य .योजनाओं की समीक्षा की
. कलेक्टर ने बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण, सीएम हेल्पलाइन पर राजस्व विभाग के प्रकरणों के निराकरण एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने राज्य स्तर पर रैंकिंग में बाटम-5 में रहने वाले विभागों के अधिकारियों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में श्रम विभाग के जिला अधिकारी द्वारा बिना बताये मंदसौर दौरे पर जाने एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने इनको भी कारण बताओ सूचना-पत्र देने के लिये निर्देशित किया है। साथ ही सभी अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वे बिना कलेक्टर की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ें।