मुंगावली/माधव एक्सप्रेस
मुंगावली- 1 फरवरी को मंत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ ग्रामीण ग्यानालय परिवार द्वारा किर्केट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री राव बृजेंद्र सिंह यादव और भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी ने किर्केट मैदान पर उतर कर मैच का सुभारम्भ किया गया राज्यमंत्री ने बेट थामा और दीपक पालीवाल ने बॉल डाली साथ मे मंडल अध्यक्ष राजेश यादव नगर परिषद प्रतिनिधि नरेश ग्वाल मनीष मोदी आधार सिंह यादव धनपाल सिंह यादव बलवीरसिंह यादव ग्रामीण ज्ञानालय संयोजक अर्जुन यादव एवं मुंगावली विधानसभा के सभी मोर्चो के मंडल अध्यक्ष एवं अतिथि गण मौजूद रहे। टूर्नामेंट का उद्घाटन सुंदरकांड पाठ व मंत्री जी द्वारा रिबन काटकर किया गया टूर्नामेंट का पहला मंत्री मैच पत्रकार इलेवन मुंगावली वर्सेस नगर परिषद 11 मुंगावली के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार इलेवन ने 92 रन बनाए जिस पत्रकार 11 की तरफ से स्वदेश शर्मा ने शानदार 65 रनों की पारी खेली जवाब में खेलने उतरी नगर परिषद की टीम ने 6 ओवर में ही मैच को जीत लिया।टूर्नामेंट का पहला मैच टीला 11 और चमराई इलेवन के बीच खेला गया।जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीला इलेवन ने 8 ओवरों में 128 रन बनाए जवाब में खेलने उतरी चमराई की टीम मात्र 74 रन बना सकी और टीला इलेवन ने 54 रनों से मैच को जीत लिया टीला 11 की तरफ से गौरव यादव मैन ऑफ द मैच रहे दूसरा मैच वार्ड क्रमांक 13 मुंगावली वर्सेस बजावन 11 के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बजा 11ने 10 ओवरों में 87 रन बनाए वार्ड 13 ने चेंज करते हुए मात्र 6 ओवरों में ही मैच जीत लिया वार्ड 13 की तरफ से मैन ऑफ द मैच शामिल यादव रहे।आयोजन समिति ज्ञानालय परिवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।