चंदेरी दिनांक 24 दिसंबर 2022 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निधि सिंह आई.
ए.एस. के द्वारा सेवा सहकारी संस्था हिरावल से संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान हिरावल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उक्त दुकान बंद पाई गई। उक्त संबंध में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन विक्रेता नीरज लोधी को मौके पर बुलाया गया तो वह उपस्थित नहीं हुए। संबंधित सेल्समैन उपस्थित नहीं होने के उपरांत उक्त दुकान को सील किया। मौके पर ग्राम वासियों से चर्चा की गई चर्चा के दौरान जितेंद्र सिंह बरार, कोमल, अमृत सिंह के द्वारा बताया गया कि उनको माह जनवरी का खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया है एवं पिछले माह भी राशन कम दिया गया था। मुकेश बरार के द्वारा बताया गया कि जनवरी माह में 5 किलो गेहूं 10 किलो चावल एक पैकेट नमक नमक का वितरण किया गया। माना बाई के द्वारा बताया गया कि माह जनवरी 2023 में 4 किलो गेहूं 16 किलो चावल एक नमक का पैकेट मात्र दिया गया है। मौके पर समिति प्रबंधक हिरावल श्री प्रमोद कोहली को मौके पर बुलाया गया तो उनके द्वारा शासन निर्देशानुसार राशन वितरण करने एवं एवं विक्रेता के द्वारा शासन निर्देशानुसार सही मात्रा में राशन ना वितरण करने एवं अन्य जानकारियों के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।। शासकीय उचित मूल्य की दुकान हिरावल के द्वारा शासन निर्देशानुसार राशन वितरण ना करने एवं नियमित रूप से दुकान नहीं खोलने जाने के कारण शासकीय उचित मूल्य की दुकान हिरावल के विक्रेता श्री नीरज लोधी के विरुद्ध एफ. आई. आर. दर्ज किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मौके पर उपस्थित ग्राम वासियों के द्वारा बताया गया कि उप स्वास्थ्य केंद्र हिरावल में नियमित नियमित रूप से संबंधित डॉक्टर सेवाएं नहीं दे रहे हैं। उक्त संबंध में संबंधित डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी की जाने हेतु निर्देशित किया गया l