इंदौर – पूर्वी रिंग रोड इंदौर पर स्कीम नंबर 94 में ऑर्गन प्राइम डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक माननीय श्री रमेश मेंदोला जी द्वारा किया गया। संस्था के डायरेक्टर डॉ अभिनव साहू, श्री दीपक जिंदल एवं श्री राजेंद्र सिंह भाटिया ने बताया की ऑर्गन डायग्नोस्टिक पर विश्व की नवीनतम टेक्नोलॉजी पर आधारित MRI 15T मशीन एवं 90 Slice CT Scan मशीन लगाई गई है जो कि गंभीर बिमारियों की बारीकी से जांच करने में सक्षम है। महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की जांच उत्तम क्वालिटी एम आर आई (MRI) मशीन द्वारा की जाती है जोकि ब्रेस्ट कैंसर को प्रथम चरण में ही पता लगा लेती है। MRI एवं CT Scan के साथ ही ऑर्गन डायग्नोस्टिक पर 3D 4D सोनोग्राफी, संपूर्ण पैथोलॉजी, डिजिटल x-ray 20 ईको ईसीजी, टीएमटी आदि समस्त जांचों की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। MRI एवं CT Scan की सुविधा ऑर्गन डायग्नोस्टिक पर 24 घंटे उपलब्ध है।