
इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है। क्रिकेट मैच की टिकटों में भारी कालाबाजारी हो रही है। 24 जनवरी को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिए3 गुना से ज्यादा दामों पर टिकट बेचे जा रहे हैं।
850 रुपए की गैलरी टिकट 3000 रूपये में ब्लैक करने वाले बेच रहे हैं।
4 माह पहले भारत-दक्षिण अफ्रीका के मैच के टिकटों में भी बड़े पैमाने पर टिकटों की कालाबाजारी की गई थी। विंडो और ऑनलाइन क्रिकेट खेल प्रेमियों को नहीं मिले। ब्लैक में सड़क चलते टिकट 3 से 4 गुना दामों में पहले भी बेचे गए थे। इसके बाद भी क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकटों की बिक्री सही तरीके से हो इसका कोई भी इंतजाम नहीं किया। होलकर स्टेडियम के बाहर खुलेआम टिकटों का सौदा हो रहा है। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की शह पर टिकटों की कालाबाजारी होने की बात कही जा रही है।