इन्दौर । 23/01/2023 – इन्दौर, सहयोग अशासकीय विद्यालय संघ द्वारा आयोजीत गुरू मंत्र कार्यक्रम में विद्यायार्थियों को तनाव रहित एकाग गन से परीक्षा में सफलता पाने का गुरू मंत्र पं. विजय शंकर मेहता जी ने दिया साथ ही परीक्षा के बाद अपने लक्ष्य निरधारण कर आधुनीक ड और टेक्नॉलजी में अपने केरीयर को कैसे स्थापित करें विषय पर उपयोगी व्याखान डॉ. सचिन शर्मा ने दिया ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था के संयोजक विजय दुबे अध्यक्ष अजय कुशवाह ने यताया कि गुरु मंत्र कार्यक्रम कक्षा 10 वी और 12 वी के विद्यार्थियों के लिए आयोजीत किया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थी तनाव रहित परीक्षा देकर अपने लक्ष्य को निरपारित कर सके आपने बताया कि कार्यक्रम में पं. विजय शंकर मेहता ने वन के फाइव फार्मूला बताया जिके अंर्तगत यन शुरू टू गाता पिता श्री शरीर -गन फोट धर्म-अर्थ-काम फोर गोक्ष और फाईव पंचतत्व पृथ्वी जल आकाश वायू पृथ्वी अग्नि इनसे किस प्रकार परिक्षा एंव लक्ष्य का प्रबंधन हो इस विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया
संस्था के सचिव आशीष तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम से आशसकीय विद्यालयों के लगभग 300 विद्यालयों के 2500 विद्यार्थीयों ने हिस्सा लिया आपने बताया कि केरीयर गाईडस डॉ. सचिन शर्मा ने दिया जिसके अर्न्तर्गत सचिन शर्मा ने कहा कि आज का गूग टेक्नॉलजी का युग है पंरपरागत एज्यूकेशन का स्थान स्कील डवलपमेंट ले रहा है इसके साथ आप अपना केरीयर आधुनीक आईटी ब्यूटी फैशन के साथ जनरललिजम में भी बना सकते है। आपने बताया कि इस अवसर पर एमआईसी गॅम्बर निरंजन सिंह चौहान, संतोष सिंह गौर, कमल वाघेला और टिनू जैन आदि गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमोद दोलिया ने किया एंव अंत में आभर राधेश्याम जामले ने व्यक्त किया ।