इंदौर में आयोजित संवाद सत्र में इंदौर सांसद शंकर लालवानी और विदेश मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर नरेश कुमार सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में प्रवासियों ने ओसीआई कार्ड में आ रही दिक्कतों से विदेश मंत्रालय को अवगत करवाया और उसके समाधान की गुजारिश की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी में प्रवासियों से इंदौर की स्वच्छता की कहानी साझा की और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के मार्गदर्शन में इंदौर बहुत तेजी से उभरता हुआ शहर है, स्वच्छता में लगातार 6 सालों से नंबर एक पर है और इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे बेहतरीन परिस्थितियां इंदौर में है।
सांसद शंकर लालवानी ने पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र, देवास औद्योगिक क्षेत्र, महाकाल एवं ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग, आईआईटी तथा आईआईएम एवं 100 से ज्यादा इंजीनियरिंग तथा मैनेजमेंट कॉलेज का जिक्र किया और प्रवासियों से इंदौर की तरक्की में योगदान देने की अपील की।
सांसद ने बताया प्रवासियों की दो बड़ी संस्थाओं के आयोजन में उनकी मुलाकात दुनिया भर में रह रहे भारतवंशियों से हुई और उन्होंने इंदौर के विकास में सहभागी बनने की इच्छा जताई है। सांसद ने कहा कि हम इंदौर में निवेश के लिए हर सुविधा देने के लिए तत्पर है।
*कार्यक्रम को सुजीत सिंघल, रविंद्र जैन सहित लगभग 16 वक्ताओं ने संबोधित किया।*
