10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च से होंगी शुरू
10th and 12th exams will start from March
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों की कराई जाएगी वीडियोग्राफी
भोपाल (BHOPAL) -मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा (board exam) एक मार्च से शुरू होगी। इसके लिए मंडल ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेशभर में 3,800 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण पर रोकथाम के लिए संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों की वीडियोग्राफी (video graphy) कराई जाएगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें भोपाल (bhopal) जिले के 106 परीक्षा केंद्र भी शामिल हैं। दोनों परीक्षाओं में इस साथ करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसलिए संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ता टीमों (Flyer Teams) के अलावा पर्यवेक्षकों की भी नजर रहेगी। पर्यवेक्षक टीम में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों (retired police officers) को शामिल किया जाएगा।
परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी वीडियोग्राफी
इसी के साथ गणित (maths), अंग्रेजी (english), फिजिक्स (Physics), केमिस्ट्री (chemistry) के पेपर में परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। प्रदेश भर में बनाए जाने वाले करीब 3800 परीक्षा केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष व पर्यवेक्षकों की नियुक्ति जिला कलेक्टर (District Collector) की अध्यक्षता में बनने वाली कमेटी करेगी। मंडल ने सभी कलेक्टरों को 10 फरवरी तक यह नियुक्तियां करने के आदेश जारी किए हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट (website) पर 10वीं व 12वीं के सभी विषयों के आदर्श प्रश्नपत्र अपलोड किए जा रहे हैं। इसमें 12वीं के 20 विषयों का आदर्श प्रश्नपत्र (question paper) अपलोड कर दिया गया है। 80 अंक के प्रश्नपत्र को अपलोड किया गया है। इस प्रश्नपत्र से स्कूलों में विद्यार्थियों को प्रश्न पत्रों के पैटर्न पर तैयारी कराई जा सकती है।