दिया तिरंगा मिला आशीर्वाद
महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से हरियाणा राजभवन चंडीगढ में मिली रिकॉर्ड गर्ल सृष्टी गुलाटी। आज नन्ही सृष्टि गुलाटी की हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से प्रथम बार भेंट वार्ता हुई। अपने राष्ट्रीय ध्वज वितरण अभियान के अंतर्गत सृष्टि द्वारा 10000 राष्ट्रीय ध्वज वितरित करने का लक्ष्य है। इसी के अंतर्गत नन्ही सृष्टि द्वारा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया। इसके साथ ही नन्ही सृष्टी गुलाटी उनको गुल्लक, पक्षियों का सकोरा, तुलसी जी का पौधा, एक मैगजीन भी भेंट की गई। बिटिया के द्वारा यह सब पाकर राज्यपाल बेहद प्रसन्न हुए साथ ही नन्ही सृष्टि को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद प्रदान किया। गौरतलब है कि सृष्टि अपनी माता प्रिया गुलाटी ओर पिता प्रवीन गुलाटी के साथ उपस्थित रही। सृष्टी गुलाटी फ़रीदाबाद हरियाणा के डी.सी. मॉडल.सीनियर.सेकेंडरी.स्कूल. में प्रथम कक्षा की छात्रा है। सृष्टी फ़रीदाबाद की रिकॉर्ड के साथ ही गुल्लक गर्ल, तिरंगा गर्ल ओर भी कई नमो से जानी जाती हैं। सृष्टी फ़रीदाबाद की सबसे छोटी समाज सेविका के रूप में भी प्रसिद्ध हैं।
नेशनल फास्टर कमेटी का प्रतिनिधित्व मण्डल में सृष्टि गुलाटी के सानिध्य में हरियाणा राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन भवन चंडीगढ़ में दो राष्ट्रीय पुस्तक भेंट कर भेंटवार्ता हुई ।
प्रवीण गुलाटी के अनुसार सृष्टि गुलाटी ने राजस्थान की स्वयंसेवी संस्था फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर द्वारा ओनलाइन सिंगल युज प्लास्टिक से हानियां एवं उसके विकल्प पर कंपोस्टेबल पर्यावरण रक्षक एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण की एक नई पहल राष्ट्रीय पुस्तक के प्रकाशन में सृष्टि गुलाटी का आनलाईन सहयोग रहा है। आज तीन सदस्यीय दल महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन भवन भेंटवार्ता कर दोनो पुस्तक बालिका द्वारा भेंट कि गई।
फास्टर कमेटी में भेंटवार्ता में सृष्टि गुलाटी के सानिध्य में प्रवीन गुलाटी, प्रिया गुलाटी ने दोनों पुस्तक भेंटकर स्वच्छ, हरित सर्वोच्च भारत, भारत निर्माण अपील का संदेश तथा राष्ट्रीय पुस्तक संपूर्ण भारत में जनजागृति में प्रमुख भूमिका निभाइगी।