देहरादून । उत्तराखंड में अब ठंड के दिनों में भी श्रद्धालु चार धाम की यात्रा कर सकेंगे। बर्फबारी के दौरान भी सभी रोड आवागमन के लिए खुली रहेंगी। शीतकाल के दौरान कपाट बंद हो जाते हैं।लेकिन सर्दियों में भी चार धाम के गद्दी के स्थलों मे भगवान की नियमित पूजा पाठ होती है।
बद्रीनाथ केदारनाथ समिति के अध्यक्ष ने कहा कि ऑल वेदर रोड के कारण अब शीतकालीन यात्रा भी सुगमता के साथ यात्रियों की हो सकेगी। पहले हिमपात के कारण सड़कें ब्लॉक हो जाती थी। अब यह समस्या दूर हो गई है। श्रद्धालु आसानी से चारों धाम की यात्रा और पूजा पाठ कर सकेंगे।
सर्दियों में सभी धाम 10 फीट से ज्यादा बर्फ से ढक जाते हैं। भीषण सर्दी के कारण इन मंदिर के भगवानों को अलग-अलग जगह डोली में लाया जाता है।
बद्रीनाथ की पूजा अर्चना शीतकाल के 4 माह गद्दी स्थल योग बद्री पांडुकेश्वर और जोशीमठ नरसिंह मंदिर में होती है। केदारनाथ और मध्य महेश्वर जी की शीतकालीन पूजा ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ तथा गंगोत्री धाम की मुखवाल में पूजा-अर्चना होती है। यमुनोत्री धाम की पूजा अर्चना खरसाली शनि मंदिर में होती है। शीतकाल और बर्फबारी के दौरान भी चारों धाम की यात्रा निर्बाध रूप से जारी रहेगी। वही श्रद्धालु पर्यटन का भी आनंद ले पाएंगे।
Related Stories
August 3, 2024