इंदौर। जनवरी में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन प्रवासी इंदौरियों से चर्चा के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शनिवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें कई प्रवासी इंंदौरी मौजूद थे तो वहीं विश्व के विभिन्न देशों से बड़ी संख्या में प्रवासी इंदौरियों ने आॅनलाइन कार्यक्रम से जुड़कर भी अपने सुझाव दिए। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जबलपुर से वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े और प्रवासी इंदौरियों को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने इंदौर प्रवासी भारतीय फोरम का वर्चुअली शुभारंभ भी किया।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि मप्र की प्रतिभाएं पूरे विश्व में धूम मचा रही हैं। मेरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है। कभी हम कहा करते थे कि भारत सोने की चिड़िया हुआ करता था अर्थात विश्व में सबसे समृद्ध और विकसित देश था अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश पुन: सोने की चिड़िया बनेगा। हम दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था हैं शीघ्र ही हम चौथे पायदान पर आएंगे और वह दिन भी जल्द ही आएगा जब हम पहले पायदान पर होंगे। दुनिया का नंबर 1 देश बनने से हमें कोई नहीं रोक सकता।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मप्र में इंदौर का कोई जवाब नहीं है। मप्र की समृद्धि और विकास में इंदौर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। एनआरआई विदेश में रह कर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वे अपने देश को प्यार करते हैं। इंदौर छठी बार देश का स्वच्छतम शहर बना है। मप्र भी विभिन्न क्षेत्रों में नंबर वन है। विकास दर में हम सबसे आगे हैं जीएसटी में हमारा योगदान पहले से बढ़ा है। प्रति व्यक्ति आय में भी कई गुना वृद्धि हुई है। मैं इन आंकड़ों को और आगे ले जाना चाहता हूं। हमने आत्मनिर्भर मप्र का रोडमेप बनाया है। इंदौर के साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों में बदलाव तेजी से हो रहे हैं। हमने मप्र में 3 लाख किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया है। इंदौर को प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। इंदौर का भी दिल देखो सब लोग अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार हैं। होटलों के अलावा लोग अपने घरों में भी अतिथियों को ठहराने के लिए विशेष तैयारियां कर रहे हैं। मेहमां जो हमारा होता है वह जान से प्यारा होता है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी भारतीयों से आग्रह किया कि वे जल्दबाजी में यहां न आएं पर्याप्त समय निकाल कर आएं। तीन दिनों का प्रवासी भारतीय सम्मेलन और उसके बाद बिजनेस समिट में भी शामिल हों। बिजनेस समिट में शामिल होने के लिए अब तक 52 देशों के लोगों स्वीकृति दी है। पांच दिनों तक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आपको घूमना भी तो है। सराफा 56 दुकान जाएं उज्जैन और मांडव भी जाएं। टाइगर रिजर्व देखें अब तो मप्र चीता स्टेट भी बन गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र में निवेश की होड़ लगी हुई है। आप निवेश के लिए मप्र के नक्षे पर अंगुली रखकर बताएं कि कहां जमीन चाहिए मैं तुरंत आवंटित करुंगा। कम दर पर जमीन मिलेगी शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर है भरपूर बिजली उपलब्ध है स्किल्ड मेन पॉवर भी उपलब्ध है। आपकी जरूरतों के मुताबिक मेन पॉवर मिलेगा। मप्र शांति का टापू है यहां कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। रात में भी यहां की बहन-बेटियां निर्भय होकर घूम सकती हैं। इंदौर में सराफा जा सकती हैं। प्रदेश में तीन शिफ्टों में कार्य होता है और रात्रि में भी महिलाएं कार्य कर सकती हैं। यहां सिंगल विंडो सिस्टम है। सबसे बड़ी सिंगल विंडो तो मैं स्वयं हूं। आपको कोई समस्या हो तो आप सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह इंदौर के लिए दुर्लभ अवसर है। पूरा इंदौर पलक-पांवड़े बिछा कर अतिथि सत्कार के लिए तैयार है। कुछ दिन इंदौर में बिताओ। इंदौर और पूरा मप्र आप पर गर्व करता है। मीटिंग में आपके जो भी सुझाव आए हैं सबका स्वागत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम मप्र में सीएम राइज स्कूल खोल रहे हैंं जिनमें सभी अत्याधुनिक सुिवधाओं के साथ नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। बच्चों को बस की सुविधा भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से आग्रह किया कि मौका छोड़ मत देना अभी नहीं तो कभी नहीं। मप्र के प्रथम सेवक के नाते मैं और इंदौर के प्रथम सेवक के नाते महापौर पुष्यमित्र भार्गव आपके साथ हैं। अगली बार में वर्चुअली नहीं एक्चुअली आपके साथ इंदौर में मिल रहा हूं। इंदौर और मप्र की धरती पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आपके साथ लड्डू-बाफले व अन्य व्यंजन भी खाएंगे। आपको मैं अकेला नहीं बल्कि सब बुला रहे हैं – घर आ जा परदेशी तेरा देश बुलाए रे…. तेरा इंदौर बुलाए रे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस अवसर कहा कि कार्यक्रम में 200 से अधिक प्रवासी आनलाईन जुड़े और 100 से अधिक प्रवासी भारतीय कार्यक्रम में उपस्थित थे। महापौर ने कहा कि इंदौर का चयन प्रवासी भारतीय सम्मेलन के आयोजन लिए स्वच्छता मे नंबर वन शहर होने के कारण हुआ। साथ ही यह इसलिए भी संभव हुआ है कि इंदौर ने स्वच्छता के लिये जिस प्रकार से जनसंवाद जनभागीदारी से हर मोर्च पर जो कार्य किया है उसका परिणाम है कि देश-दुनिया की नजर इंदौर पर है। महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले इंदौर के प्रवासी गेस्ट नही है वह होस्ट के रूप में सम्मिलित होगे। कार्यक्रम के अंत में निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने आभार व्यक्त किया।
:: अप्रवासी इंदौरियों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव…
शीतल जैन सिंगापुर- इंदौर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आसपास के देशों के लिए अधिक से अधिक संख्या में फ्लाइट्स उपलब्ध कराई जाएं ताकि अप्रवासी इंदौरी अपनी धरती पर ज्यादा से ज्यादा बार आ सकें।
आशुतोष देशमुख मॉरीशस – मॉरीशस से बड़ी संख्या में लोग भारत में घूमने के लिए आते हैं लेकिन उनमें से अधिकांश मप्र में नहीं आतेशायद उनके मन में सुरक्षा को लेकर चिंता रहती है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए 400 से अधिक प्रवासी भारत आ रहे हैं। इनमें से 380 पहली बार आ रहे हैं। सम्मेलन में मॉरीशस-मप्र मैत्री मंच बनाकर लॉन्च करें। मप्र सरकार टूरिज्म को बढ़ाने के लिए पहल करे। सफाई के मामले में इंदौर मॉरीशस को काफी सिखा सकता है।
जितेंद्र वैद्य यूएई – सम्मेलन में यूएई से करीब 800 लोग आएंगे। इंदौर के वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट की जानकारी पूरे विश्व में फैलाएं। हम इंदौर में 85 स्कूल गोद लेकर उन्हें विकसित करना चाहते हैं। कार्य की शुरूआत हो चुकी है। 50 लेपटॉप भेज चुके हैं। आने वाले प्रवासियों में से 200 यहां आयोजकों के रूप में व्यवस्थाएं संभालेंगे।
राजीव नेमा अमेरिका – बारह दिनों से इंदौर में हूं। सीएम से लेकर महापौर तक सभी तैयारियों में जुटे हैं। प्रवासी स्वयं देखेंगे कि यह सबसे बढ़िया आयोजन होने वाला है। दुबई के बुर्ज खलीफा और सेन फ्रांसिस्को से भी मैं निवेदन कर चुका हूं कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होइए। मैं देख रहा हूं कि इंदौर फुल स्पीड से रन वे पर दौड़ रहा है उड़ान भरने के लिए।
शिल्पा भंडारी अमेरिका – इंदौर की लोकल ब्रांड को इंटरनेशल ब्रांड बनाएं। टेक्नॉलॉजी और जनभागीदारी को मिला कर इंदौर को सेफ सिटी बनाएं।
प्रवासी इंदौरी प्रमित माकोडे सिद्धार्थ राजहंस मनोज वर्गीज महेश उपाध्याय अमूल शर्मा सहित कई अन्य प्रवासियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए और महापौर पुष्यमित्र भार्गव की प्रशंसा करते हुए कहा कि सम्मेलन के लिए उन्होंने हमें जोड़ा और हमसे लगातार चर्चा कर रहे हैं।
कार्यक्रम में मंत्री तुलसीराम सिलावट सांसद शंकर लालवानी विधायक रमेश मैन्दोला संभागायुक्त पवनकुमार शर्मा पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र आयुक्त प्रतिभा पाल सभापति मुन्नालाल यादव महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाडिया राजेन्द्र राठौर मनीष शर्मा मामा निरंजनसिंह चौहान प्रिया डांगी अभिषेक शर्मा व बडी संख्या मे प्रवासी इंदौरी उपस्थित थे।