अशोकनगर (नीलेश योगिराज/माधव एक्सप्रेस)
अशोकनगर जिले के मुंगावली क्षेत्र में खुलेआम चल रहा बड़े पैमाने पर जुआ लाखों रुपए का जुआ रोज खिलाया जाता है , ग्राम वासियों से पूछे जाने पर उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया की जुवा यहां पर महीनों से चल रहा है और ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की पर कोई कार्यवाही नहीं होती ग्राम वासियों का यह भी कहना है 400 से अधिक खिलाड़ी रोज जुआ खेलने आते हैं 40 गाड़ी फोर व्हीलर रोज आती हैं एक गाड़ी में 10 _ 10 लोग आते हैं जिनका भाड़ा टांग लीडर देता है और हर एक खिलाड़ी के पास कम से कम दो लाख( ₹200000) रुपए लेकर आते हैं और वहीं पर हार कर चले जाते हैं इसमें कहीं घर बर्बाद हो चुके हैं इसके बाद भी प्रशासन मौन है और पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने इन्हें रोकने का बहुत प्रयास किया कुछ समय के लिए जुआ बंद भी हो गया था पर महीनों से फिर चालू हो गया अधिकारी मोन बैठे हुए हैं क्षेत्रवासियों का कहना है यह जुआ बहुत बड़े पैमान पर करंजिया रोड पर खिलाया जाता है।