उज्जैन । नगर पालिक निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल ने वर्कशाप विभाग के कार्यो के संबंध में समीक्षा बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने गुरूवार को वर्कशाप विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए निगम में उपलब्ध वाहनों की जानकारी ली गई एवं निर्देशित किया कि वाहनों का समय-समय पर संधारण करवाया जाए वाहन वार्ड में निर्धारित समय पर पहुंचे इस हेतु चार्ट तैयार किया जाए डीजल वाहन एवं सीएनजी वाहन मेे अंतर निकाला जाए। एक स्थान पर सफाई व्यवस्था मे लगे वाहनों को निर्धारित समय में कार्यपूर्ण करते हुए दूसरे स्थान पर पहुंचाया जाए। समस्त वाहन एक निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही एकत्रीत हो नदी घाट क्षैत्र में निर्माल्य सामग्री एकत्रित करने के लिए विशेष वाहन लगाया जाए साथ ही गौमाता की रोटी एकत्रित करने हेतु भी वाहन की व्यवस्था की जाए। अधिकारीयों को किस केडर अनुसार वाहन उपलग्ध करवाया गए है जानकारी प्रस्तुत करे। जिन अधिकारियों को वाहन की पात्रता नही है उनसे वाहन वापस लिये जाए। वर्कशॉप का कंट्रोल रूप तैयार किया जाए जिस में वाहन के संबंध में जानकारी उपलब्ध रहे। वर्कशॉप विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का सही उपयोग हो एवं अनावश्यक कर्मचारियों को हटाया जाए। वर्कशाप पर गैरेज निर्माण की कार्ययोजना बनाई जाएं। डिपों में मुद्रस सामग्री को एक जगह एकत्रित किया जाए।
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता उपयंत्री श्री विजय गोयल उपस्थित थे।