मुंबई, – लैंक्सेस इंडिया ने केमिकल सेक्टर में ‘डिजिटेक फ्रंट रनर ऑफ द ईयर’ कैटेगरी के लिये फिक्की केमिकल्स एण्ड पेट्रोकेमिकल्स अवार्ड 2022 जीता है। भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्री भगवंत खुबा ने केमिकल्स एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और इस सेक्टर के अन्य साझीदारों की मौजूदगी में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार सौंपा।
पीटीएसई के अपर निदेशक एवं प्रमुख बलराम खोट और पीटीएसई- ऑक्युपेशनल सेफ्टी, एक्जैक्ट, रिस्पॉन्सिबल केयर एवं ट्रेड कॉम्प्लायंस के वरिष्ठ प्रबंधक भरत मीसाला ने 2 नवंबर 2022 को नई दिल्ली में हुए एक आयोजन में लैंक्सेस इंडिया की ओर से ‘डिजिटेक फ्रंट रनर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार प्राप्त किया।
यह पुरस्कार कारोबारी प्रक्रियाओं के डिजिटलाइजेशन में कंपनी के प्रयासों, डिजिटल क्षमताओं और विभिन्न क्षेत्रों में इस्तेमाल हुए डिजिटल टूल्स/संसाधनों के लिये है। जैसे कि महत्व श्रृंखला में कार्यान्वयन के माध्यम से प्रक्रिया में सुधार, संपदा की विश्वसनीयता, सुरक्षा, स्थायित्वपूर्णता और लागत में बचत।
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री (फिक्की) आयोजनों की इंडिया केम सीरीज के तहत द्विवार्षिक आधार पर केमिकल्स एण्ड पेट्रोकेमिकल्स अवार्ड्स समारोह का आयोजन करता है। इसमें केमिकल एवं पेट्रोकेमिकल उद्योग के विकास में कंपनियों के योगदान के लिये उनका अभिनंदन किया जाता है।
इस सफलता पर अपनी बात रखते हुए, लैंक्सेस इंडिया के वाइस चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर नमितेश रॉय चौधरी ने कहा, “यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। डिजिटल बदलाव के माध्यम से हमारा लक्ष्य है अपने ग्राहकों, कर्मचारियों और दूसरे साझीदारों को अतिरिक्त महत्व प्रदान करना। नई टेक्नोलॉजीज और सोचने का डिजिटल तरीका गतिविधियों को ज्यादा आसान बनाता है और कंपनी की उत्पादकता, संपर्कशीलता तथा संपूर्ण प्रदर्शन को सुधारने में सहायक होता है।”