भोपाल/गुजरात(भरूच) भाजपा ने गुजरात में सरकार बनाने के लिए इस बार चुनाव में कारपेट बोम्बिंग मिशन शुरू किया है। इसी मिशन के तहत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुजरात के नर्मदा जिले में डेरा डाल दिया है। इसी मिशन की रूपरेखा को लेकर मंत्री पटेल ने नर्मदा जिला के भरूच सांसद मनसुख वसावा, जिला अध्यक्ष घनश्याम पटेल सहित प्रमुख पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की।गौरतलब है कि गुजरात में भारतीय ट्राइबल पार्टी का आदिवासी सेक्टर में अच्छा खासा दबदबा है और पिछले विधानसभा चुनाव में इस पार्टी ने भाजपा के बैल्ट में सेंधमारी की कोशिश की थी। इसी ट्राइबल पार्टी के वोट बैंक में सेंधमारी के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल की तैनाती शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर की गई है। मंत्री पटेल ने कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि ऐसा नहीं है कि इस सेक्टर में हमारी पार्टी जीती नहीं है।2012 के विधानसभा चुनावों में हमारी पार्टी का यहा दबदबा रहा है। देश में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही देश के आदिवासी भाइयों और बहनों का सर्वाधिक ध्यान भाजपा सरकार ने रखा है। आदिवासी भाइयों और बहनों का जितना विकास 60 साल में नहीं हुआ। उस से ज्यादा विकास और योजनाओं का क्रियान्वयन 8 सालों में हुआ है। इसलिए हम सबको मुस्तैद होकर इस सेक्टर में कमल खिलाना है।*