– उपचुनाव अपर्णा को भाजपा से फिर मिला तगडा झटका
लखनऊ । बीजेपी नेता अपर्णा यादव एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है। इस बार उम्मीद जताई जा रही थी कि अपर्णा यादव को बीजेपी ने मैनपुरी लोकसभा सीट से टिकट भले ही न दिया हो लेकिन स्टार प्रचारक लिस्ट में शामिल करेगी। इस बार भी अपर्णा यादव के हाथ निराशा ही लगी।
दरअसल सपा ने मैनपुरी लोकसभा सीट से नेताजी की बड़ी बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके बाद कयास लगने लगे कि भारतीय जनता पार्टी मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को टिकट देकर समाजवादी पार्टी को कड़ी चुनौती दे सकती है। अपर्णा यादव की लखनऊ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से हुई एक मुलाकात के बाद इन चर्चाओं ने तूल भी पकड़ लिया था। हालांकि बीजेपी आलाकमान ने पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य के नाम पर मुहर लगा दी।टिकट बंटवारे के बाद चर्चा थी कि बीजेपी अपर्णा यादव से मैनपुरी सीट पर चुनाव प्रचार करा सकती है। कल जारी बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी अपर्णा यादव का नाम नहीं शामिल था। इस लिस्ट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल है।
बीजेपी द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों यह लिस्ट मैनपुरी, रामपुर और खतौली तीनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए है। वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव, आजम खान, किरणमय नंदा, शिवपाल यादव समेत 40 के करीब बड़े नेता प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं अपर्णा यादव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के ठीक पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थीं। तभी चर्चा थी कि बीजेपी अखिलेश यादव के खिलाफ अपर्णा यादव को टिकट दे सकती है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद कई ऐसे मौके आए, जब अपर्णा यादव दिल्ली तक बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मिलीं, लेकिन उन्हें बीजेपी से अब तक कोई टिकट नहीं मिला है। इस बार मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक की सूची तक में उनका नाम शामिल नहीं है।
मालूम हो कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। इसके साथ ही रामपुर और खतौली विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होना है। वहीं बीजेपी, समाजवादी पार्टी समेत लगभग सभी दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसी क्रम में सपा ने अपने गढ़ को बचाने के लिये शिवपाल यादव को स्टार प्रचारक बनाकर सबको चौंका दिया है तो वहीं बीजेपी ने भी अपनी 40 नेताओं वाली फौज चुनावी मैदान उतारेगी।