प्रदेश प्रभारी ने मीडिया विभाग के प्रशिक्षण वर्ग को किया संबोधित
भोपाल। मीडिया विभाग के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव ने ‘मध्यप्रदेश में मीडिया परिदृश्य और हमारी भूमिका‘ विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी में मीडिया की जिम्मेदारी संभाल रहे सभी कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं का अध्ययन सुस्पष्ट होना चाहिए। हमारी केन्द्र और राज्य सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी है, वहीं सरकार की नीतियों और निर्णयों से सामाजिक बदलाव आया है। सरकार को लोगों तक पहुंचाने में मीडिया प्रभारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सत्र की अध्यक्षता पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनीस ने की।
श्री मुरलीधर राव ने कहा कि मंडल स्तर तक मीडिया की टीम योजनाओं और पार्टी के विचार को प्रचार प्रसार करने में जुटें। उन्होंने कहा कि अध्ययन से स्वयं का विकास होता है। आप अधिक से अधिक अध्ययन करें। साथ ही सोशल मीडिया पर भी सक्रियता बढाएं। श्री राव ने कहा कि हम चुनावी मोड पर है। इस लिहाज से हमारी तैयारियां भी अधिक होना चाहिए। तथ्यों और तर्कों के साथ प्रभावी ढंग से हम अपनी बात मीडिया में रखें। साथ ही विरोधियों को मुखरता से जवाब दें।
मीडिया के साथ कार्य और व्यवहार विषय पर पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर ने संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने आपको मीडिया प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। वर्तमान और समसामयिक मुद्दों पर आप अध्ययन करें और अपडेट रहते हुए अपने जिला और प्रदेश नेतृत्व को घटनाओं की जानकारी से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि हमें मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हुए नेरेटिव खडा करना है। देश विरोधी ताकतें समाज में विद्वेष फैलाने के लिए झूठ, प्रपंच और भ्रम फैलाने का काम कर रही है। विपक्षी दलों के झूठ को बेनकाब करें, निश्चित तौर पर जीत हमारी होगी। सत्र की अध्यक्षता प्रदेश प्रवक्ता श्री सनवर पटेल ने की।