**न्यू हिमालया एजुकेशन अकेडमी मे खेल व बाल मेला का आयोजन संम्पन*
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थांदला नगर तलावली रोड़ स्थित न्यू हिमालया स्कूल में आज बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। बाल मेले का उद्घाटन स्कूल के अध्यक्ष समाजसेवी मुर्तज़ा कल्याणपुरावाले ने किया मेले की शुरुआत सुबह से लेकर दोपहर तक रही बच्चों व अभिभावकों ने स्टाल पर जमकर पकवानों का आंनद लिया। बाल मेले में आयोजित अलग अलग भारतीय पकवानो कि स्टॉल लगाई गयीं एवं खेलों का भी आयोजन किया गया । बच्चों ने खेलों में भाग लेकर उपहार जीते ओर मेले में विभिन्न प्रकार के होम मेड फ़ूड के स्टाल पर बच्चों की भीड़ अधिक रही मेले में सम्मिलित अतिथियों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। स्टॉल के जरिए से छोटी उम्र में ही बच्चो ने सीखा की किस तरह हमे आत्मनिर्भर होना चाहिए। शिक्षको द्वारा बच्चो को समझाया गया की भविष्य में यदि वो कोई भी काम करते है तो किस प्रकार सोच समझ कर करना चाहिए। आज बाल मेले में सभी बच्चों के अभिभावक उपस्थित हुवे वही स्कूल डाएरेक्टर बूरहान कल्याणपुरावाला, एकेडमिक डायरेक्टर सुहैल अहमद, प्राचार्य होजेफ़ा फूलवाला, उपप्राचार्य टुना भट्ट, एवं अन्य शिक्षकों सहित भारी संख्या में स्कूल के बच्चें सहित अभिभावक बाल मेले में सम्मलित हुवे