इंदौर –
आज क्लासमॉनिटर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री शंकर लालवानी, सांसद और श्री सावन लड्ढा, सचिव – निवेश इंदौर शामिल हुए।
स्वागत और दीप प्रज्ज्वलन के बाद, श्री विजीत पांडे ने सम्बोधन किया जहां उन्होंने बताया कि कैसे इंदौर में उभरते स्टार्टअप कल्चर और यहां के इकोसिस्टम ने क्लास मॉनिटर के विकास में काफी मदद की है, उन्होंने आगे कहा कि व्यवसायों को अब जो आसानी और समर्थन मिल रहा है, उभरते व्यवसायों के लिए गति से बढ़ना आसान बनाता है।
शहर को 24*7 खुला रखने के निर्णय से कर्मचारियों को बहुत मदद मिल रही है, हमारे कार्यालय में 80% महिला कर्मचारी हैं और उनके लिए रात के समय भी सुरक्षा के साथ आना-जाना आसान हो गया है।
पिछले वर्षों में ClassMonitor तेजी से बढ़ा है, हम 25 से अधिक देशों में मौजूद हैं, २ लाख से ज़्यादा लोग हमारी किट उसे कर रहे है।
हमने 2016 में कंपनी स्टार्ट की थी और अब हम हजारों माता-पिता को अपने बच्चे की शिक्षा में सक्रिय भागीदार बनने में मदद कर रहे हैं और हमारी गतिविधि आधारित किट के साथ पैरेंट- चाइल्ड बांड को बढ़ाता है साथ ही बच्चो को एक्टिव रखते हुए मोबाइल और TV से दूर रखता है जो आजकल पेरेंट्स का सबसे बड़ा प्रॉब्लम है।
इसके बाद श्री लालवानी जी ने स्टाफ के लोगो से बातचीत की और काम कैसे होता है और वो क्या challenges फेस करते है पुछा, सवाल जवाब के दौरान उन्होंने पुछा की आप लोगो को इंदौर में क्या चीज़ें बदलना चाहिए इस पर सुझाव दें, तब लोगो ने सुझाव दिए की इंदौर में ट्रैफिक रूल्स को बेहतर करना चाहिए और नयी कम्पनीज को और बढ़ावा देना चाहिए।
अंत में उन्होंने कहा की सभी के सुझावों पर काम किया जाएगा, और साथ ही ClassMonitor टीम को सभी achievements के लिए बधाई दी।
इसके बाद मोमेंटो वितरण के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
