मुरैना । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को अल्प प्रवास पर मुरैना जिले के बानमौर पहुंचे।यहां से वे पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बुद्धिपुरा स्थित निवास पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने उनकी नातिन एवं राकेश सिंह की पुत्री श्रद्धा के विवाह पर हार्दिक शुभकामनायेंएवं आर्शीवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज बेटी श्रद्धा का लग्न हो रहा है। वह हमसे अधिक दूर नहीं है, आगरा में बेटी का नया घर स्वागत करेगा।उन्होंने नवदम्पति को कोटि-कोटि बधाई दीं।
विदित है कि पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह की नातिन एवं उनके के पुत्र राकेश सिंह की पुत्री श्रद्धा का शुभ विवाह उत्तरप्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा के परीक्षित सिंह के साथ आज होने जा रहा है।
इस अवसर पर सबसे पहले पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता कैलाश विजय वर्गीय ने बानमौर पहुंचकर रुस्तम सिंह व परिजनों को हार्दिक शुभकामनाऐं दीं।
इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित ग्वालियर-चम्बल संभाग के अनेक राजनैतिक लोग उपस्थित हुये। सभी ने सम्पूर्ण परिवार को हार्दिक बधाई दीं। इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के खाद्य प्रसंस्ककरण मंत्री एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम अध्यक्ष रघुराज सिंह कंषाना, ऊर्जा विकास निगम अध्यक्ष गिर्राज डण्डौतिया, लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी, कौलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, अम्बाह विधायक कमलेश जाटव अम्बाह, छत्तीसगढके सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक एमडब्ल्यू अंसारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजेश चावला, चम्बल कमिश्नर दीपक सिंह, ग्वालियर आईजी डी श्रीनिवास शर्मा, कलेक्टर मुरैना बी. कार्तिकेयन, कलेक्टर ग्वालियर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी व पत्रकारगण शामिल हुये।