इंदौर –श्री सकल पंच साहू वैश्य बाथली समाज सिलावट पूरा द्वारा रेसकोर्स रोड स्थित बास्केट बाल कांप्लेक्स पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन व अन्नकूट का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम का शुभारंभ समाज की आराध्य देवी मां कर्मा देवी का पूजन एवं गणेश वंदना के साथ शुरू किया गया, इसके पश्चात कई समाज सेवियो का एवं सहयोगियों का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में लगभग 600 युवक युवतियों ने अपना परिचय दबंगता एवं शालीनता पूर्वक दिया इसमें कई युवक , युवतिया एमबीबीएस डॉक्टर इंजीनियर सीए एवं एमबीए कुछ शिक्षित युवक-युवतियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इसी के साथ-साथ इसमें लगभग सो रिश्तो पर विचार विमर्श कर सहमति जताई गई और जल्द से जल्द बड़ी संख्या में रिश्ते तय होने की संभावना है इस कार्यक्रम में गुजरात महाराष्ट्र यूपी राजस्थान सहित कई राज्यों के लगभग 8000 समाज बंधुओं ने भाग लिया इस कार्यक्रम में साहू समाज के तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री ताराचंद जी साहू एवं इंदौर से, भारतीय जनता पार्टी के, पूर्व राज्य मंत्री श्री महेंद्र हार्डिया जी ,पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता जी, जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री गोलू शुक्ला जी ,पार्षद श्री अश्विन शुक्ला जी, श्री पराग कौशल जी, श्री राहुल जायसवाल जी आदि नेताओं ने युवक-युवतियों को आशीर्वाद दिया उन्हें अच्छा जीवनसाथी मिलने की दुआएं दी इस मौके पर कई प्रदेशों के साहू समाज के विधायक व सांसदों ने भी भाग लिया इस अवसर पर परिचय सम्मेलन के संरक्षक श्री दिनेश देवीलाल साहू ,श्री ओम प्रकाश शिवदयाल साहू, व इंदौर साहू समाज अध्यक्ष श्री जीवन मांगीलाल साहू व सलाहकार समिति के लक्ष्मी नारायण साहू ,इंद्र कुमार साहू , जमुना लाल साहू ,मुन्ना लाल साहू, राम चंद्र साहू पहलवान, व मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू व वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रेम नारायण जी साहू, श्री मुकेश साहू, श्री विनोद साहू ,श्री अशोक साहू व महामंत्री राजू साहू ,कोषाध्यक्ष द्वारका प्रसाद साहू, सहकोषाध्यक्ष दिनेश साहू, मंत्री सुरेश साहू बा खूबचंद साहू व्यवस्था प्रभारी पुरुषोत्तम साहू, नारायण साहू, रामचंद्र साहू सहित सैकड़ों समाजसेवी मौजूद थे
