भगवानपुरा lमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ अवैध शराब आदि के विरुद्ध विशेष नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन मैं अतिरिक्त पुलिस महा निरीक्षक इंदौर ग्रामीण जोन इंदौर श्री राकेश गुप्ता पुलिस उपमहानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री तिलक सिंह व पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन मैं जिले के समस्त थाना द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं और नसों की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम मैं थाना भगवानपुरा कि अवैध पादप पदार्थ गांजा खेत में लगाने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर ग्राम काबरी डुडवा फलिया मैं राकेश उर्फ गुड़िया ने अपने खेतों में कपास की फसल के बीच मैं अवैध गांजे के पौधे लगा रखे हैं उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र पवार एवं मनीष खत्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भगवानपुरा रमेश भास्करे वह उनकी टीम द्वारा मुखबिर के बताएं स्थान पर जाकर तस्दीक दी गई तो कपास की फसल के बीच में अवैध रूप से गांजे के पौधे लगे मिले उत्पादक पदार्थ गांजा उगाने के लाइसेंस वह परमिट पूछने पर नहीं होना बताया खेत में उखड़ गए पौधों की लंबाई करीब 4 से 5 फीट तक की है हरे एवं गहरे दार होना पाए गए उखाड़े गए गांजे के कुल 115 पौधों का वजन कुल 170 किलोग्राम की कीमत 1700000 होना पाया गया बाद कार्रवाई के आरोपी राकेश के विरुद्ध अपराध क्रमांक 129 /22 धारा 8/20 एनडीपी एस एक्ट का कायम कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया