*गाय व पशुओ में लम्पि वाइरस की रोकथाम के लिए निःशुल्क दवाई का वितरण, समाजसेवी कमलेश दाईजी*
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) भारत देश में लंपी वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ये स्किन डिजीज पशुओं को संक्रमित कर रही है. अब तक 10 से ज्यादा राज्यों में इसके मामले आ चुके हैं. मध्यप्रदेश में लंपी का सबसे भयानकर रूप देखने को मिल रहा है. राज्य में हजारो से अधिक मवेशियों की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है. वही झाबुआ जिला तहसील थांदला नगर में भी गाय व पशुओं को लम्पि वाइरस के लक्षण दिख रहे और उन गायो को नई मंडी में बांध कर उनका इलाज ओर खाने के लिए चारा सब्जी की व्यवस्था नगर के समाजसेवी कमलेश दाईजी द्वारा की जा रही है और उन्होंने इस वायरस को मिटाने के लिए दवाई भी बनाई है उस दवाई को वह निःशुल्क बाट रहे इसकी रोकथाम के लिए मिलकर कुछ नगर के युवा गो रक्षा समिति कार्यकर्ता भी कदम से कदम मिलाकर काम कर रहे गो रक्षा युवा समिति थांदला के कार्यकर्ता योगेश पडियार धवल चौहान, पुष्पेंद्र परिहार, गौरव डांगी, जय जैन साईदीप व्यास, सोनू जैन, अर्पित जैन, नगर परिषद थांदला लगातार सेवा कार्यों में लगे हैं