नीमच। कानाखेड़ा नवरात्रि के 9 दिनों तक माता की आराधना और डांडिया की धूम के साथ ही मंदिरों की नगरी कानाखेड़ा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्कृष्ट एवं सेवा भाव से कार्य करने वाले का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। इस वर्ष देश की सेना में सेवा दे चुके निवर्तमान सैनिकों व 10वीं 12वीं बीएड , डी एड में सर्वोत्तम अंक लाने वालों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रतापगढ़ के पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों का हौसला बढ़ता है तथा साथ ही अन्य क्षेत्र में कार्य करने वालों की भी हौसला अफजाई होती है तथा वह अतिरिक्त ऊर्जा के साथ फिर से काम करना शुरू कर देते हैं। उन्होंने नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार को लेकर कहा कि विधायक परिहार पिछले कई सालों से लगातार बेहतरीन कार्य कर रहे हैं तथा हमेशा ही हर कार्य में जनता के बीच उपस्थित रहकर सेवा दे रहे हैं इनकी तारीफ करना सूरज को दीया दिखाना जैसा है। इस अवसर पर भाजपा पूर्व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं पार्षद किरण शर्मा ने भी संबोधित किया। नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि कानाखेड़ा एक अद्भुत गांव है एवं यहां पर लगातार सेवा के प्रकल्प चलते रहते हैं यहां के लोग बहुत ही मेहनती एवं सेवाभावी है इनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि 9 दिन की मां की आराधना के साथ ही साथ बच्चों को एवं अन्य कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मान का जो कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जा रहा है वह निश्चित ही बहुत ही बेहतरीन कार्यक्रम है, इससे अगले वर्ष और बड़े स्तर पर किया जाए क्योंकि इससे बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है तथा और भी बच्चों में आगे बढ़ने की भावना जागृत होती है। इस अवसर पर अगले वर्ष होने वाले कार्यक्रम के लिए ₹21000 देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर विधायक दिलीप परिहार, प्रतापगढ़ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, जनपद अध्यक्ष शारदा बाई मदन लाल धनगर, जनपद उपाध्यक्ष अनीता महेश नागदा, पार्षद किरण शर्मा, मेनारिया समाज के जोन मंत्री रामबाबू नागदा,जनपद सदस्य बंटी यादव, उपसरपंच कानाखेड़ा राजू नागदा, चमन नागदा, मुकेश नागदा, महेश नागदा, लोकेश चागल, किशन शर्मा, पिपलोन सरपंच दिलीप पुरोहित, सुरेश नागदा, उदल धनगर, राजेश नागदा, कमल नागदा, कन्हैया लाल नागदा सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन दशरथ नागदा द्वारा किया गया।