*प्रतियोगिता में चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को नगद उपहार*
इंदौर दिनांक 29 सितम्बर 2022। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर के नागरिको का इंदौर की स्वच्छता में अधिक से अधिक सहयोग बना रहे, इस उददेश्य से स्वच्छ भारत मिशन कार्योलय के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की जाती है, जिसमें नागरिको की सहभागिता बनी रहती है, इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन द्वारा स्वच्छ इंदौर नुक्कड नाटक, वॉल पेटिंग, पोस्टर-डाइंग, मुवी एवं जिंगल प्रतियोगिताऐं आयोजित की जा रही है, उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिये इंदौर 311 एप्प के माध्यम से दिनांक 15 नवम्बर 2022 तक आवेदन प्राप्त किये जावेगे।
स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी श्री अश्विनी शुक्ल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित स्वच्छ इंदौर नुक्कड नाटक प्रतियोगिता, स्वच्छ इंदौर वॉल पेटिंग प्रतियोगिता, स्वच्छ इंदौर पोस्टर-डाइंग प्रतियोगिता, स्वच्छ इंदौर मूवी प्रतियोगिता, स्वच्छ इंदौर जिंगल प्रतियोगिता में सिंगल युज प्लास्टिक मुक्त इंदौर, सफाई मित्र सुरक्षित शहर, 6 बिन सेग्रिगेशन, इंदौर रहेगा नंबर, होम कम्पोस्टिंग वायु गुणवत्ता सुधार, 3 आर की महत्ता, मेरा थैला मेरे साथ से संबंधित विषयो पर आयोजित की गई है, उक्त विडियो/जिंगल, नाटक, मूवी, पोस्टर, वॉल पेटिंग को लिंक के माध्यम से 311 एप पर अपलोड करे, साथ ही प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी को क्रमशः प्रथम पुरस्कार रूपये 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार रूपये 15 हजार तथा तृतीय पुरस्कार रूपये 10 हजार से पृरस्कृत किया जावेगा।