निप्र,रतलाम मध्यप्रदेश में रतलाम जिले के शिक्षा समिति कालूखेड़ा द्वारा एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर, लम्पी वायरस से पशुओं को बचाने हेतु ग्राम कालूखेड़ा में आयोजित किया गया। इस शिविर को पशु पालन विभाग पिपलौदा, जिला रतलाम के सहयोग से आयोजित किया गया। इस एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. सर्वेश त्रिपाठी ने किया । डॉ. त्रिपाठी ने शिविर में उपस्थित कृषको को लम्पी वायरस से बचाव के बारें में जागरूक किया, साथ ही कृषको को लम्पी वायरस से संबंधित पाठ्य सामग्री भी प्रदान की । इस शिविर को शिक्षा समिति कालूखेड़ा के अध्यक्ष के.के.सिंह कालूखेड़ा के निर्देशानुसार माता प्रसाद शर्मा द्वारा पशु पालन विभाग से समन्वय कर पशु चिकित्सा शिविर को कालूखेड़ा के ग्राम पंचायत में आयोजित कराया । पशु पालकों के लिए शिक्षा समिति कालूखेड़ा द्वारा दवाईयां वितरित की गई तथा रोग ग्रस्त पशुओं को सुरक्षात्मक निःशुल्क उपचार भी किया गया । इस शिविर में पशु पालन विभाग पिपलौदा, जिला रतलाम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष अहिरवार ने लम्पी स्किन बीमारी से ग्रसित जानवरों की पहचान कर उन्हें उचित उपचार प्रदान किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ. सी.आर. कांटवा, डॉ. रामधन घसवा, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. ज्ञानेन्द्र प्रताप तिवारी, डॉ. डी.आर. पचौरी और जितेन्द्र भण्डारी तथा पशुपालन विभाग से दौलतराम भाटी एवं रतन मालवीय ने शिविर में उपस्थित होकर पशु पालकों द्वारा लाए जा रहे पशुओं के उपचार में सहयोग प्रदान किया। वही शिविर में जनपद सदस्य दीपक नाहर और ग्राम के सरपंच ईश्वरलाल पाटीदार ने पशु पालकों को शिविर में पहुचने हेतु जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान शिविर में लगभग 240 से 250 जानवरों का उपचार किया गया।